लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत. त्योहारों के चलते यात्रियों की ज्यादा भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09183/09184 मुम्बई सेंट्रल-बनारस-मुम्बई सेंट्रल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन चार फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है. यह गाड़ी 6 से 27 सितम्बर तक हर बुधवार को मुम्बई सेंट्रल और 8 से 29 सितम्बर तक हर शुक्रवार को बनारस से चलायी जायेगी. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.
ट्रेन का टाइम टेबलमुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 09183 मुम्बई सेंट्रल-बनारस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 6 से 27 सितम्बर हर बुधवार को मुम्बई सेंट्रल से 22:50 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 23:28 बजे, दूसरे दिन वापसी से 1:05 बजे, सूरत से 3:29 बजे, वड़ोदरा से 5:15 बजे, रतलाम से 8:50 बजे, कोटा से 12:20 बजे, सवाई माधोपुर से 13:40 बजे, गंगापुर सिटी से 14:33 बजे चलेगी.
यह गाड़ी भरतपुर से 16: 42 बजे, अछनेरा से 17: 5 बजे, आगरा फोर्ट से 17:50 बजे, टुण्डला से 19: 25 बजे, शिकोहाबाद से 20:17 बजे, मैनपुरी से 21: 7 बजे, भोगाँव से 21:27 बजे, फर्रूखाबाद से 23:15 बजे, तीसरे दिन कन्नौज से 00.15 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 2:25 बजे, लखनऊ से 4:25 बजे, राय बरेली जं. से 5:55 बजे, अमेठी से 6:52 बजे, प्रतापगढ़ से 7:35 बजे, जंघई से 8:32 बजे और भदोही से 9:02 बजे छूटकर बनारस 10:30 बजे पहुंचेगी.
यह भी जरूर जानें09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक गाड़ी 8 से 29 सितम्बर तक हर शुक्रवार को बनारस से 14:30 बजे प्रस्थान कर भदोही से 15:17 बजे, जंघई से 15:44 बजे, प्रतापगढ़ से 17:15 बजे, अमेठी से 17:48 बजे, राय बरेली से 18:45 बजे, लखनऊ से 21:25 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 22:20 बजे, दूसरे दिन कन्नौज से 1:00 बजे, फर्रूखाबाद से 3:00 बजे, भोगाँव से 3:50 बजे, मैनपुरी से 4:12 बजे, शिकोहाबाद से 5:12 बजे, टुण्डला से 6:52 बजे, आगरा फोर्ट से 7:40 बजे, अछनेरा से 9:00 बजे, भरतपुर से 10:2 बजे, गंगापुर सिटी से 11:30 बजे, सवाई माधोपुर से 12:20 बजे, कोटा से 13:50 बजे, रतलाम से 17:55 बजे, वड़ोदरा से 21:54 बजे, सूरत से 23:44 बजे, तीसरे दिन वापी से 1:10 बजे और बोरीवली से 3:39 बजे छूटकर मुम्बई सेण्ट्रल 4;35 बजे पहुंचेगी.
16 कोच लगाए जायेंगेमुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी के दो, एल.एस.एल.आर.डी. का एक और जनरेटर सह लगेज यान के एक कोच सहित 16 कोच लगाए जायेंगे.
.Tags: Indian Railways, Latest hindi news, Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 17:36 IST
Source link