खुशखबरी! इस यूनिवर्सिटी में बनने वाली हैं 80 स्मार्ट क्लास, 6 करोड़ का आएगा खर्च

admin

खुशखबरी! इस यूनिवर्सिटी में बनने वाली हैं 80 स्मार्ट क्लास, 6 करोड़ का आएगा खर्च

रजत भट्ट: ‘DDUG’ दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर में अब छात्रों को स्मार्ट क्लासेस की सुविधा मिलेगी. दरअसल यूनिवर्सिटी के अंदर कुछ डिपार्टमेंट और उनके क्लास ऐसी हैं, जिनकी हालत सही नहीं है. अब ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इन 80 क्लासों का रिनोवेशन के साथ स्मार्ट क्लास में कन्वर्ट किया जाएगा. इन क्लासों में स्टूडेंट के लिए बैठने के साथ बिजली लाइट और नई चीजों की व्यवस्था होगी. इस नए क्लास के तैयार होने से स्टूडेंट की सुविधा भी बढ़ेगी. साथी इन सभी क्लास को नवंबर से पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन तैयार कर लेगा. ताकि छात्रों के क्लासेस में इसका उपयोग किया जा सके.छात्रों को मिलेगी यह सुविधायूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से 80 क्लास को रिनोवेट करके स्मार्ट क्लास में कन्वर्ट किया जाएगा. इन क्लास में छात्रों के बैठने और पढ़ने की सारी व्यवस्थाएं की जाएगी. वहीं, यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि पिछले लंबे समय से विभाग के इन क्लासों की हालत ठीक नहीं थी. लेकिन अब इन्हें रिनोवेट कर स्मार्ट क्लास में कन्वर्ट किया जाएगा. इसमें छात्रों को स्टडी लाइट, दुरुस्त पंखे, वायरिंग की व्यवस्था, इंटरएक्टिव हाइट बोर्ड, इंटरनेट कनेक्टिविटी, प्रोजेक्टर और अच्छे क्वालिटी के बेंच डेस्क की व्यवस्था छात्रों के लिए उपलब्ध रहेगी. वहीं, कुलपति ने बताया कि टेंडर के जरिए यूनिवर्सिटी के इस काम को पूरा कराया जाएगा. नवंबर माह से पहले क्लास को स्मार्ट क्लास में कन्वर्ट कर दिया जाएगा.6 करोड़ की लागत से होगा तैयारयूनिवर्सिटी के क्लास को रिनोवेट कर स्मार्ट क्लास में कन्वर्ट करने के लिए 6 करोड़ रुपए की लागत लगेगी. कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि,इस पूरे काम में लगने वाले 6 करोड़ रुपए को PM उषा फंड से लिया जाएगा. अगले महीने टेंडर यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किया जाएगा. छात्रों को इस क्लास में प्रोजेक्टर और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी.FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 18:34 IST

Source link