अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर निर्माण के बाद योगी सरकार ने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक और सौगात की घोषणा की है. अफीम कोठी के पास 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के बगल में 17 करोड़ रुपये की लागत से रामलला पार्क* का निर्माण किया जाएगा. पहले इस स्थान पर नगर निगम का कूड़ा डंप किया जाता था, लेकिन अब इस जमीन को खाली करवाकर यहां पर श्रद्धालुओं के लिए सुंदर रामलला पार्क बनाया जाएगा.
अयोध्या का रामलला पार्क योगी सरकार अयोध्या के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इस क्रम में रामलला पार्क का निर्माण प्रस्तावित है. यह पार्क अमृत 2.0 परियोजना के अंतर्गत बनाया जाएगा, जो अयोध्या के धार्मिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा. पार्क का निर्माण 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के बगल में किया जाएगा, जिससे परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को विश्राम के लिए एक सुंदर स्थल मिलेगा. इसके अलावा, स्थानीय निवासी यहां टहलने, घूमने और योग करने जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: पानी-पानी हो गया अयोध्या का यह मोहल्ला, ट्रैक्टर से आना-जाना कर रहे हैं लोग, देखें Video
यात्री को मिलेंगी सुविधाएं नगर निगम के नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने जानकारी दी कि अयोध्या नगर निगम द्वारा रामलला पार्क का निर्माण कराया जाएगा. अमृत 2.0 योजना के तहत पार्क में यात्री सुविधाओं का विकास होगा. पार्क में ओपन एरिया, पाथवे और वॉटर बॉडी जैसी सुविधाएं होंगी. जो पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए एक सुखद अनुभव प्रदान करेंगी.
प्रभु राम के जीवन की झलकमहापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि रामलला पार्क के निर्माण का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि धार्मिक अनुभव भी प्रदान करना है. पार्क में प्रभु राम के बाल लीलाओं को प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक प्रभु राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं को देख सकेंगे. पार्क में उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों को राम के आदर्शों से प्रेरणा मिल सके.
Tags: Ayodhya News, Local18FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 17:48 IST