खुशखबरी: अब यूपी सरकार के स्कूल निजी विद्यालयों को भी देंगे मात, आधुनिक सुविधाओं से रहेगा लैस

admin

खुशखबरी: अब यूपी सरकार के स्कूल निजी विद्यालयों को भी देंगे मात, आधुनिक सुविधाओं से रहेगा लैस

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में निजी स्कूलों की तर्ज पर ही अब परिषदीय स्कूलों को बनाया जाएगा. जहां एक-एक करोड़ की लागत से नगर निगम तीन स्कूल बनवाने जा रहा है. इस 2 मंजिला परिषदीय स्कूल में खेल का मैदान, लाइब्रेरी सहित अन्य पठन-पाठन की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी.

सितंबर में शुरू होगा भवन का निर्माणकंपोजिट स्कूल एलमपुर परिसर में एक और भवन बनेगा. इस स्कूल में एक हजार विद्यार्थियों की संख्या है, जिन्हें बनने वाले भवन में स्थानांतरित किया जाएगा. इस भवन का निर्माण सितंबर महीने में शुरू हो जाएगा. इसी तरह बढ़ौली फतेहखां और घुड़िया बाग में भी नवंबर में स्कूल का बनना शुरू हो जाएगा. एक-एक स्कूल के निर्माण में नगर निगम एक-एक करोड़ खर्च करेगा.

अलीगढ़ के बीएसए बोलेअलीगढ़ बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर में 3 नए स्कूल एक-एक करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे हैं, जो निजी स्कूलों की इमारतों से कम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि निर्माण के हिसाब से लागत में इजाफा भी हो सकता है. उन्होंने बताया कि नगर निगम हर वित्तीय वर्ष में इसी तरह 3 स्कूल बनाएगा.

महापौर ने दी जानकारीवहीं, अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर वासियों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है. इसके लिए प्राथमिकताओं में शामिल है. पहली मंजिल पर कक्ष, कार्यालय, स्टॉफ कक्ष, रसोई, प्रवेश कक्ष, सुरक्षाकर्मी कक्ष, शौचालय, दूसरी मंजिल पर कक्ष, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, शौचालय होगा.
Tags: Aligarh news, Government Primary School, Government School, Local18FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 16:01 IST

Source link