Last Updated:February 25, 2025, 00:40 ISTजम्मू कश्मीर की वृद्ध महिला सीता देवी ताजमहल घूमने आईं थी और अचानक वे लापता हो गईं थीं. इस बात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, तत्काल उनकी खोजबीन शुरू की गई. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से उन्हें खोजकर परिवार को …और पढ़ेंआगरा पुलिस ने लापता महिला को खोजा और परिवार तक पहुंचा दिया. हाइलाइट्सताजमहल घूमने आई वृद्ध महिला लापता हुईं.पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से महिला को खोजा.परिवार ने पुलिस का धन्यवाद किया.आगरा. जम्मू कश्मीर की रहने वाली एक वृद्ध महिला ने अपने बेटे से ताजमहल देखने की इच्छा जताई. जिसके बाद बेटा अपनी मां के साथ पूरे परिवार को आगरा लेकर आया, और यहां पर ताजमहल घुमाने के लिए ले गया, ताजमहल से वापस आते समय वृद्ध महिला लापता हो गई. सूचना पुलिस को दी तो पुलिस अलर्ट मोड में आ गई, और ऑपरेशन खोज शुरू कर दिया. कुछ ही देर में पुलिस ने महिला को खोज निकाला और परिवार के सुपुर्द कर दिया.
जम्मू कश्मीर की रहने वाली सीता देवी आज अपने परिवार के साथ ताजमहल घूमने के लिए आई थी. वह अपने परिवार के साथ ताजमहल गई, ताज महल से वापस आते समय सीता देवी लापता हो गई. परिवार के लोग अपनी मां को खोजने लगे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका. सूचना थाना पर्यटन पुलिस को दी गई. सूचना पर पर्यटन थाने की प्रभारी प्रीति चौधरी ने अपनी टीम के साथ खोजबीन शुरू कर दी, और कई सीसीटीवी खंगालने और आसपास के लोगो से बात करके पुलिस ने वृद्ध सीता देवी की लीला पार्किंग से खोज निकाला. जिसके बाद सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन पहुंच गए, और फिर पुलिस वृद्ध सीता देवी की उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद परिवार के लोग पुलिस का नम आंखों से धन्यवाद देते हुए नजर आए.
पर्यटन थाना सबकी मदद को तैयार, दिक्कत हो तो घबराएं नहीं, तुरंत पुलिस को सूचना देंथाना पर्यटन की प्रभारी प्रीति चौधरी ने बताया कि आए दिन पर्यटकों के लापता होने, उनका सामान गुम होने के मामले सामने आते हैं. किसी पर्यटक का मोबाइल खोजने से लेकर, परिवार के सदस्यों को खोजने का काम पुलिस टीम करती है. उन्होंने कहा कि ताजमहल समेत उसके आसपास के पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी लगे हुए हैं. किसी भी पर्यटक को घबराने की जरूरत नहीं है. कई अलग-अलग टीमें ताजमहल समेत अन्य स्मारकों पर नजर रखी हुई है, हमारा उद्देश्य होता है कि किसी भी पर्यटक को कोई परेशानी नहीं हो सके. अगर किसी को कोई समस्या हो तो वह हमारी हेल्प डेस्क, गश्त पर मौजूद पुलिस कर्मी, चौकी या थाने आकर अपनी शिकायत या आवेदन दे सकता है. पुलिस फौरन एक्शन लेती है.
Location :Agra,Agra,Uttar PradeshFirst Published :February 25, 2025, 00:40 ISThomeuttar-pradeshकश्मीर से आगरा आईं थीं सीता देवी, ताजमहल देखते ही हुआ कुछ ऐसा मची चीख-पुकार