खुशी-खुशी दूल्हे के साथ ससुराल पहुंची दुल्हन, तभी हुआ कुछ ऐसा, उल्टे पांव पापा-पापा चिल्लाते मायके भागी युवती

admin

खुशी-खुशी दूल्हे के साथ ससुराल पहुंची दुल्हन, तभी हुआ कुछ ऐसा, उल्टे पांव पापा-पापा चिल्लाते मायके भागी युवती

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बेटी की शादी की सभी रस्में पूरी की गई. फिर बेटी को डॉली में बैठाकर विदा किया गया. इसके कुछ घंटे बाद ही पिता की अंतिम विदाई भी हो गई. बीते लंबे समय से वे बीमार चल रहे थे. जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला पाठक इलाके के रहने वाले पूर्व सभासद और वर्तमान सभासद पति के घर में खुशी के बाद मातम के बादल छा गए. पूर्व सभासद की बेटी की शादी के बाद विदाई के कुछ घंटों बाद पूर्व सभासद ने दुनिया को अलविदा कह दिया और संसार से अंतिम विदाई ले ली.

जहांगीराबाद के मौहल्ला पाठक के रहने वाले हंसराज पाठक पूर्व सभासद और वर्तमान में सभासद पति है. वो पिछले कुछ दिनों से बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी छोटी बेटी की बीती रात एक गेस्ट हाउस में शादी थी. शादी में सभी मेहमान जश्न में डूबे हुए हुए थे. बेटी को डॉली में बैठाकर उसकी विदाई की गई. फिर कुछ घंटों बाद हंसराज पाठक ने भी संसार से अंतिम विदाई ले ली. जहां लोग बेटी की शादी की खुशी का इजहार कर ही रहे थे, तभी पूर्व सभासद की मौत पर नगर और घर में मातम छा गया.

मातम में बदल गई खुशियां

मुन्ना पाठक की मौत की जैसे ही खबर पूरे नगर में फैली तो चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई. उन्हीं के साथ पूर्व सभासद सतीश कौशिक, हरीश सिसौदिया, मनोज शास्त्री, चरन सिंह ने बताया कि मुन्ना पाठक हमारे साथ 2000 और 2006 में सभासद रहे. हंसराज पाठक काफी हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे. उनकी मौत की खबर सूनकर हम सभी सन्न रह गए. वहीं दूसरी ओर पूर्व नगरपालिका चेयरपर्सन सुल्ताना अंसारी, नीलम वाश्र्णेय ने भी पूर्व सभासद की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया.

ये भी पढ़ें: Digital Arrest: रिटायर्ड बैंक मैनेजर को आया कॉल, बोला- ED की कार्रवाई है, फिर एक समझदारी से बच गए पैसे 

जहांगीराबाद में उस वक्त की शोक की लहर दौड गई जैसे ही पूर्व सभासद और वर्तमान सभासद पति मुन्ना पाठक की मौत की खबर आई. फौरन नगरपालिका परिषद में एक सभा का आयोजन किया गया. इसमें पालिका अध्यक्ष किषनपाल लोधी, अधिशासी अधिकारी मणि सैनी, सफाई निरीक्षक राकेश सिंह लेखाकार उघम सिंह समेत सभी स्टाफ ने शोक सभा कर मृतक को श्रृद्वांजलि दी.
Tags: Bulandshahr news, Marriage news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 18:22 IST

Source link