अलीगढ़ . उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में एनजीटी के आदेश जमीनी स्तर पर सफल साबित होता नजर आ रहा है. यही कारण है कि डीएम अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह के आदेश के बाद जगह-जगह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. ईंट भट्ठों से निकलने वाले प्रदूषण और जनहित में दुष्प्रभाव डालने भट्ठों को हर रोज बंद किया जा रहा है. जिसको लेकर एसडीएम इग्लास के द्वारा भी फरमान जारी किया गया है .दरअसल एनजीटी ने पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हाईटेक व जिगजैग तकनीक के ईंट भट्ठों का ही संचालन होने के निर्देश दिया है . साधारण ईंट भट्ठों से पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है. जिसके बाद अब तहसील स्तर पर टीमें ऐसे भट्ठों को बंद कराने में लग गई है. एनजीटी ने जिन ईट भट्ठों को जिगजैग तकनीक पर काम करने के लिए कहा है. उसका मतलब है कि जिन ईंट भट्ठों से धुआं निकलता है वह बजाय सीधे निकलने के उसके चेंबर जिगजैग पद्धति के बनाए जाएं ताकि धुआं प्यूरीफाई होकर निकले और पर्यावरण में प्रदूषण कम फैले. ऐसे में जितने भी भट्ठों के चेंबर जिगजैग पद्धति है उनको छोड़ बाकियों के खिलाफ बंद की कार्रवाई की जा रही है.संलिप्त अधिकारियों पर होगी कार्रवाईडीएम स्तर पर इस मामले की जांच और कार्रवाई में कई तरह के चौकाने वाले मामले सामने आए हैं. साधारण ईंट भट्ठों के खिलाफ की गई कार्रवाई में पता चला कि जिला में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी खुद ऐसे भट्टों के संचालन में संलिप्त है , लिहाजा डीएम ने जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन को ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा है.16 ईंट भट्ठों के खिलाफ हुई कार्रवाई इगलास क्षेत्र की एसडीएम भावना ने बताया कि एनजीटी के निर्देशों के अनुपालन में जो भी अवैध रूप से ईंट भट्टे चल रहे हैं, जिन पर एनओसी वगैरह नहीं है. उन पर पुलिस एवं राजस्व टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है. ऐसे सभी भट्ठों को पानी डालकर बंद कराया जा रहा है. साथ ही नोटिस भी दी जा रही है. न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण(NGT के नियमों के विरुद्ध संचालित करीब 16 ईंट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 20:56 IST
Source link