खुदाई में निकली थी माता की ये चमत्कारी मूर्ति, जिनके दर्शन से पूरी होती है हर मुराद, भर जाती है सूनी गोद!

admin

खुदाई में निकली थी माता की ये चमत्कारी मूर्ति, जिनके दर्शन से पूरी होती है....

Last Updated:April 09, 2025, 19:41 ISTचित्रकूट के मऊ क्षेत्र में स्थित आनंदी माता मंदिर की मूर्ति खुदाई के दौरान मिली थी. यह मूर्ति 600 साल पुरानी है और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती है.X

आनंदी माता मंदिरहाइलाइट्सचित्रकूट के मऊ क्षेत्र में स्थित है आनंदी माता मंदिर.खुदाई में मिली थी 600 साल पुरानी मूर्ति.सच्चे मन से पूजा करने से पूरी होती हैं मनोकामनाएं.चित्रकूट: धर्मनगरी चित्रकूट को भगवान श्रीराम की तपोस्थली के रूप में जाना जाता है. यही वह स्थान है, जहां प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास का एक लंबा समय बिताया था. यहां कई मठ-मंदिर हैं, जिनकी अपनी-अपनी मान्यताएं हैं. आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मौजूद मूर्ति खुद प्रकट हुई थी और जिसे लोग आज आनंदी माता मंदिर के नाम से जानते हैं.

खुदाई के दौरान मिली थी मूर्तियह मंदिर चित्रकूट जिले के मऊ क्षेत्र में स्थित है. मान्यता है कि आनंदी माता की मूर्ति एक तालाब की खुदाई के दौरान मालियों को मिली थी. मूर्ति मिलने के बाद गांववालों ने वहां पूजा-अर्चना शुरू की. जब लोगों की मनोकामनाएं पूरी होने लगीं, तो भक्तों ने मंदिर का निर्माण करवा दिया. आज यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है. भक्तों का मानना है कि यहां सच्चे मन से पूजा करने से महिलाओं की सूनी गोद भर जाती है और हर मनोकामना पूरी होती है.

पुजारी ने बताई मंदिर की कहानीमंदिर के पुजारी पंडित लाल दास ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि यह मूर्ति करीब 600 साल पुरानी है. उन्होंने कहा कि एक माली को सपने में मूर्ति का संकेत मिला था, जिसके बाद तालाब की खुदाई में यह मिली. मूर्ति मिलने के बाद इसकी स्थापना कर दी गई और लोग नियमित रूप से पूजा करने लगे. जैसे-जैसे लोगों की मन्नतें पूरी होती गईं, भक्तों ने मिलकर मंदिर बनवा दिया.पंडित लाल दास के अनुसार, जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से माता के दरबार में आता है, वह खाली हाथ नहीं लौटता. नवरात्र के अलावा सोमवार और शुक्रवार को यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.
Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :April 09, 2025, 19:41 ISThomedharmखुदाई में निकली थी माता की ये चमत्कारी मूर्ति, जिनके दर्शन से पूरी होती है….

Source link