खत्म हो जाए शराब, बचा रह जाए कबाब, तो टेंशन नहीं, यूपी में बदल गई दुकानों के बंद होने की टाइमिंग

admin

खत्म हो जाए शराब, बचा रह जाए कबाब, तो टेंशन नहीं, यूपी में बदल गई दुकानों के बंद होने की टाइमिंग

लखनऊः नए साल के आगमन में महज दो हफ्ते बचे हुए हैं. नए साल के मौके पर पार्टी करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों के बंद होने का समय बढ़ा दिया है. यानी कि दिसंबर महीने के तीन दिन अतिरिक्त एक घंटे शराब की दुकान खुली रहेगी. सुबह 10 बजे से रात 11 तक शराब और बीयर मिलेगी. आबकारी विभाग ने जो तीन दिन तय किए हैं, उनमें 24, 25 और 31 दिसम्बर शामिल हैं. इन तीनों दिन शराब और बीयर की दुकानें रात 10 बजे के बजाय 11 बजे तक खुली रहेंगी. क्रिसमस के मौके पर 24 और 25 दिसंबर को रात 11 तक शराब की दुकानें खुलेंगी और नए वर्ष के मौके पर 31 दिसंबर को रात 11 तक शराब मिलेगी. यूपी के आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने यह निर्देश जारी किया है.FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 07:49 IST

Source link