IND vs AUS, 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. इसकी वजह से भारत साल 2019 के बाद अपने घर में एक बार फिर से कंगारुओं के खिलाफ 1-2 से वनडे सीरीज हार गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने 0 (1), 0 (1), 0 (1) के शर्मनाक स्कोर बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन मैचों में गोल्डन डक (पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट) जैसे शर्मनाक रिकॉर्ड की फजीहत झेलनी पड़ी है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
खत्म हो गया सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नंबर 4 पर टीम इंडिया को एक जिम्मेदार बल्लेबाज की जरूरत थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव के फ्लॉप शो की वजह से भारत अपने ही घर में कंगारुओं से वनडे सीरीज हार गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों अपने ही घर में वनडे सीरीज हारने के बाद अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है. रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के वनडे करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में महज तीन ही गेंद खेल पाए.’
सीरीज हारने के बाद कप्तान रोहित के इस बयान से मच गया तहलका
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन बेहतरीन गेंदों पर आउट हुआ. तीसरे वनडे मैच की बात करें तो उसने गलत शॉट चुन लिया था. हम सूर्यकुमार यादव को पहले से जानते हैं, वह स्पिन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करता है. इसलिए हमने उसे बाद के लिए बचा कर रखा था, जिससे वह आखिरी के 15-20 ओवरों में खुलकर बल्लेबाजी कर सके.’ रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा, ‘यह किसी के साथ भी हो सकता है, लेकिन उसके अंदर क्वॉलिटी भी है और क्षमता भी है. बस वह ऐसे दौर से गुजर रहा है.’
टीम इंडिया को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव मिशेल स्टार्क की गेंद पर लगातार दो बार पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए थे. चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा था, लेकिन इस मैच में वह लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर की गेंद पर गोल्डन डक (पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट) पर पवेलियन लौट गए. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे