Marizanne Kapp: दक्षिण अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर मारिजैन कैप बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में नहीं खेल पाएंगी. 29 जुलाई से शुरू होने वाले टूनार्मेंट से पहले ही टीम के लिए ये परेशानी का सबब बन गया है. जो अपनी टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर थी. वह अपने परिवार के सदस्य के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से जल्दी घर वापस लौट गईं.
राष्ट्रमंडल खेलों में नहीं खेल पाएगी ये खिलाड़ी
सुने लुस की अगुवाई वाली टीम को उम्मीद थी कि कैप राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम में वापसी करेंगी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कोच हिल्टन मोरेंग ने सोमवार को अपनी टी20 सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड से 38 रन की हार के बाद पुष्टि की कि 32 साल की कैप नहीं खेल पाएंगी.
ये खिलाड़ी करेंगी वापसी
मोरेंग ने हालांकि संकेत दिया कि लूस और तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल 29 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ राष्ट्रमंडल खेलों में अपने शुरूआती मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में वापसी के लिए तैयार हैं. सोमवार को डर्बी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अंतिम टी20 मैच में दोनों नहीं खेल पाए, लेकिन मोरेंग को उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी व्हाइट फर्न्स के खिलाफ खेलेंगी.
साउथ अफ्रीका को लगा झटका
मोरेंग ने आईसीसी के हवाले से कहा, दोनों 100 प्रतिशत फिट हैं और पहले मैच के लिए तैयार हैं, इसलिए हां, वे 100 प्रतिशत होंगे. वह बहुत अच्छी तरह से ठीक हो रही हैं, सुने, और वो निश्चित रूप से गेंदबाजी करने में सक्षम होगी. मैरिजान कैप राष्ट्रमंडल (खेल) से बाहर हो जाएगी. दक्षिण अफ्रीका ने कैप की जगह दूसरी खिलाड़ी का नाम नहीं बताया है, हालांकि अनुभवी बल्लेबाज तजमिन ब्रिट्स इंग्लैंड के खिलाफ अपने आकर्षक अर्धशतक के बाद खेल सकती हैं. इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका को उस समय झटका लगा जब दाएं हाथ की तेज गेंदबाज 23 वर्षीय तुमी सेखुखुने को कमर में चोट लगने के चलते टीम से बाहर होना पड़ा.