IND vs AUS 5th Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सिडनी में कल से शुरू होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक फ्लॉप खिलाड़ी को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. खराब फॉर्म से जूझ रहे फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर मिचेल मार्श को सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है.
प्लेइंग इलेवन से बाहर हुआ ये फ्लॉप खिलाड़ी
ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को शुक्रवार से भारत के खिलाफ सिडनी में शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में रखा गया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. 33 साल के मिचेल मार्श भारत के खिलाफ 4 टेस्ट की सात पारियों में 73 रन ही बना सके हैं. मिचेल मार्श ने अब तक महज 33 ओवर गेंदबाजी करके तीन विकेट हासिल किए हैं.
ब्यू वेबस्टर को मिला डेब्यू का मौका
पैट कमिंस ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘हमारी टीम में एक बदलाव है. मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर खेलेंगे. मिचेल मार्श को पता है कि उसने रन नहीं बनाए हैं.’ भारत ए के खिलाफ नवंबर में खेलने वाले 31 साल के ब्यू वेबस्टर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 148 विकेट लिए और 5247 रन बनाए हैं. पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क की फिटनेस को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह पांचवां टेस्ट खेलेंगे.
मिचेल स्टार्क की पसली में सूजन
पैट कमिंस ने कहा,‘उसका स्कैन कराया गया था और वह खेलने के लिए फिट है.’ बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिचेल स्टार्क पसली में सूजन से जूझ रहे थे, लेकिन टीम फिजियो से मदद लेकर उन्होंने प्रभावी गेंदबाजी की. इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप कमर में जकड़न के कारण शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए. सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले गुरुवार को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस बात का खुलासा किया है.
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.