संजय यादव/बाराबंकी: जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने जमकर हंगामा किया.छात्रों का आरोप है कि विद्यालय में उन्हें सही खाना नहीं दिया जा रहा है. जो खाना दिया जा रहा है उनमें कीड़े मिलते हैं. विद्यालय में हम लोगो को बिजली भी सही से नहीं दी जा रही है, जिसके चलते वह सब काफी परेशान है. सभी छात्रों ने विद्यालय पर ये आरोप लगाते हुए गेट के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र नहीं माने जिसके बाद मौके पर एसडीएम और सीओ पहुंचकर विद्यालय में जांच करने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.पूरा मामला बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के सोनिकपुर जवाहर नवोदय विद्यालय का है. इस विद्यालय में पिछले कई दिनों से छात्रों को खराब खाना देने व कई तरह की समस्याओं को लेकर हंगामा किया है. लेकिन छात्रों के हंगामे के बाद भी इस विद्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं आ रहा है. इसी को लेकरविद्यालय में एक बार फिर छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया.शनिवार को यहां छात्रों ने खराब खाना देने और बिजली व्यवस्था को लेकर विद्यालय गेट के बाहर जमकर हंगामा किया.पुलिस छात्रों को समझाने में रही नाकामछात्रों के हंगामे को देखते हुए मौके पर लोनीकटरा पुलिस बुलाई गई. पुलिस ने छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन छात्र उच्च अधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप था कि वह पिछली बार भी खराब खाना देने के बाद अधिकारियों को पूरी बात बताई थी लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.‘उप जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासनवहीं छात्रों के हंगामे को बढ़ता देख हैदरगढ़ उप जिलाधिकारी और सीओ मौके पर पहुंचे. उप जिलाधिकारी ने स्कूल में व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल के बाद छात्राओं को काफी देर तक समझाने की कोशिश की पर छात्र नहीं माने. छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे. छात्रों का हंगामा बढ़ता देख कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद छात्र शांत हुए..FIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 22:16 IST
Source link