खेतों की सिंचाई के लिए इस योजना से मिल रहा बंपर अनुदान, ऐसे उठाएं तुरंत लाभ

admin

खेतों की सिंचाई के लिए इस योजना से मिल रहा बंपर अनुदान, ऐसे उठाएं तुरंत लाभ

सहारनपुर. किसानों के लिए खेतों की सिंचाई हमेशा से चुनौती रही है. जिस तरह तेजी से जल स्तर में कमी हो रही है, ये चुनौती समस्या में बदलती जा रही है. किसानों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए सरकार सामने आई है. भूजल स्तर में सुधार के लिए भूजल संचयन, उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि के लिए सरकार “प्रति बूंद अधिक फसल” (Per Drop More Crop) योजना चला रही है. ये स्कीम प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई जैसे सूक्ष्म सिंचाई तरीकों को बढ़ावा देकर कृषि में जल उपयोग दक्षता बढ़ाना है.

इन दो पर फोकस 

ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई में पौधों को संयत्रों, पाइपों और तकनीकों की मदद से उनकी उम्र और आवश्यकतानुसार जल उपलब्ध कराया जाता है. जिला उद्यान विभाग के अधिकारी गमपाल सिंह लोकल 18 से कहते हैं कि किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई में दिक्कत हो रही है क्योंकि जलस्तर लगातार घटता जा रहा है. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “Per Drop More Crop” स्कीम चलाई है. इससे किसानों की आय भी दोगुनी होगी और पानी को भी बचाया जा सकेगा.

इसमें चार कॉम्पोनेंट्स इस्तेमाल किए जाते हैं, ड्रिप इरिगेशन, स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर और मिनी स्प्रिंकलर. दो कॉम्पोनेंट्स ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर पर सहारनपुर जनपद में विशेष तौर पर काम किया जा रहा है. मिनी स्प्रिंकलर का चना, सरसों, मूली, पालक, गेहूं, गाजर, स्ट्रॉबेरी, मटर में जबकि ड्रिप सिस्टम का गन्ना, बैंगन, टमाटर, आलू आदि में इस्तेमाल किया जाता है.

ये लोग ले सकते हैं लाभ

Per Drop More Crop योजना के तहत ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर पर लघु और सीमांत किसानों को 90 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है. सामान्य किसान जिनके पास खेती की जमीन दो हेक्टेयर से अधिक है, उन्हें 80 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा. प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत उद्यान विभाग की ओर से चलाई जा रही योजना में ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर, रेनगन और पोर्टेबल स्प्रिंकलर आदि सिंचाई यंत्रों को अनुदान पर खरीदने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवदेन करते समय किसानों के पास आधार कार्ड, जमीन की रसीद जिस पर खाता और खतौनी अंकित हो, बैंक पासबुक की कॉपी और मोबाइल नंबर आदि होना चाहिए.

Source link