Last Updated:January 17, 2025, 17:03 ISTसिंचाई की यह नई तकनीक देश में जल संरक्षण और कृषि के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है. सरकार का यह कदम भविष्य में जल संकट को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.X
पानी की होगी बचत कुशीनगर: जल ही जीवन है – यह कहावत अब हर किसी की जुबां पर है, लेकिन जल संरक्षण के प्रयास अब भी देश में पर्याप्त नहीं हैं. सबसे अधिक पानी का उपयोग आज भी कृषि क्षेत्र में होता है, जहां सिंचाई के लिए भूगर्भीय जल का अत्यधिक दोहन किया जा रहा है. हालांकि, देश में कृषि की नई तकनीकों का विकास हुआ है, लेकिन किसान अब भी परंपरागत सिंचाई तकनीकों पर निर्भर हैं, जिससे पानी की भारी बर्बादी हो रही है.
इस समस्या का समाधान लाने के लिए एक नई सिंचाई तकनीक विकसित की गई है, जो पौधों को उनकी आवश्यकता के अनुसार पानी उपलब्ध कराती है और जल का अपव्यय रोकती है. इस तकनीक को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें सक्रिय हैं. किसानों को इस तकनीक को अपनाने के लिए 90% तक अनुदान भी दिया जा रहा है.
कैसे काम करती है यह तकनीक?इस नई तकनीक में पानी पौधों की जड़ों के साथ-साथ उनकी पत्तियों तक भी समान रूप से पहुंचता है. यह परंपरागत सिंचाई तकनीकों से बिल्कुल अलग है, जहां पानी केवल जड़ों तक सीमित रहता है. इस तकनीक से पौधों को पर्याप्त पोषण मिलता है, जिससे उनकी उत्पादकता बढ़ती है और जल की खपत कम होती है.
सरकार का समर्थन और किसान की भागीदारीसरकारें किसानों को इस तकनीक के उपयोग के लिए प्रेरित कर रही हैं और अनुदान योजनाओं के जरिए इसकी लागत को कम कर रही हैं. इस पहल का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण को प्रोत्साहित करना और कृषि में पानी के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित करना है.
जल संरक्षण की दिशा में बड़ा कदमयह तकनीक न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि किसानों के लिए एक लाभदायक विकल्प भी साबित होगी. ऐसे में समय की मांग है कि अधिक से अधिक किसान इस तकनीक को अपनाएं और जल संरक्षण में अपना योगदान दें.
Location :Kushinagar,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2025, 17:03 ISThomeagricultureखेती में इस मशीन का करें इस्तेमाल, कसरकार भी दे रही 90% की सब्सिडी