खेती हो तो ऐसी…1 एकड़ पर 6 मिनट में हो जाता है दवाओं का छिड़काव

admin

खेती हो तो ऐसी...1 एकड़ पर 6 मिनट में हो जाता है दवाओं का छिड़काव



रिपोर्ट: संजय यादवबाराबंकी. विकासखंड हरख क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर गांव में पद्मश्री किसान रामशरण वर्मा के फार्म हाउस पर हाईटेक खेती की जा रही है. खेती में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के लिए अक्सर किसान स्प्रे मशीनों का इस्तेमाल करते थे और घंटों का समय बर्बाद होता था. लेकिन अब पद्मश्री किसान रामचरण वर्मा ने अपने खेतों पर ड्रोन कैमरा से स्प्रे करने का संचालन कर दिया है. जिससे अन्य किसानों को भी फायदा मिलेगा.

ड्रोन स्प्रे का संचालन कर रहे अशोक कुमार वर्मा ने बताया है कि ड्रोन स्प्रे करने के दो फायदे हैं. एक तो ड्रोन के हवा से पूरा पौधा घूमता है. इससे दवाई अच्छे से सक्रिय होने से पौधे पर दवाई का प्रभाव रहता है. 10 लीटर पानी के साथ 1 एकड़ भूमि पर 6 मिनट में स्प्रे हो जाता है. इस ड्रोन स्प्रे से किसानों को समय और पैसा दोनों बचेगा और किसानों को समय पर स्प्रे करने के लिए अब इस तरह मशीनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

अब किसानों का बचेगा समयजहां पहले 1 दिन में 5 से 6 बीघे की खेती में दवा डाली जाती थी. वही इस ड्रोन से छिड़काव करने से करीब 25 से 30 बीघे खेती में स्प्रे हो सकेगा. ज्यादा समय भी नहीं लगेगा कम समय मे अच्छा काम हो जायेगा. इस तकनीक से फसल भी अच्छी पैदावार भी होगी.

ड्रोन का सफल परीक्षण किया गयाकिसान रामशरण वर्मा के फार्म हाउस पर स्प्रे ड्रोन का सफल परीक्षण किया गया. जिसे देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों किसान वहां पर मौजूद रहे. सफल परीक्षण के बाद में हाईटेक किसान पद्मश्री रामशरण वर्मा ने किसानों को बताया है कि आप सभी लोग 6 मिनट में 1 एकड़ में ड्रोन के द्वारा कीटनाशक दवाओं का स्प्रे कर सकते हैं. जोकि बहुत ही कम लागत और समय को बचाता है. किसानों ने भी इसका समर्थन किया है.

नई तकनीक से फसल होगी बेहतरकिसानों ने कहा आपकी सोच और नई तकनीक से हमारी फसले और बहेतर हो सकती है. अगर इस प्रकार की और भी मशीनें आती है तो खेती में हम लोगों को लाभ होगाऔर किसानों ने रामसरन वर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि उन्हें इस प्रकार की सुविधा मिलने पर काफी उत्साहित हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki NewsFIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 11:50 IST



Source link