पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के एक और इलाके में जंगल से निकले बाघ ने दस्तक दे दी है. बाघ की गांव में मौजूदगी की खबर से इलाके के किसानों में दहशत देखी जा रही है. जानकारी के मुताबिक जंगल से निकले बाघ ने खेत में चर रही गाय को अपना निवाला बना लिया. सुबह किसान जब अपने खेत पर पहुंचे तो उन्हें बाघ के पैरों के निशान और खेत में पड़ा खून दिखाई दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी वन विभाग को दी. हाल फिलहाल वन विभाग की टीम ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है.पूरा मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे रमनगरिया गांव का है. गजरौला थाने के अंतर्गत आने वाला यह गांव माला रेंज से लगभग दो किमी की दूरी पर स्थित है. ऐसे में यह इलाका मानव वन्यजीव संघर्ष के लिहाज से काफी संवेदनशील हो जाता है. बीती देर शाम गांव के खेत में चर रही गाय पर एक बाघ तेज आवाज के साथ हमलावर हुआ. आसपास मौजूद ग्रामीणों की आवाज सुनकर बाघ के हमले का संदेह हुआ लेकिन अंधेरा अधिक होने के चलते ग्रामीणों ने खुद को सुरक्षित करना बेहतर समझा. सुबह जब किसान अपने खेत में पहुंचा तो उसे खेत में बाघ के पगचिन्ह और अन्य खेत में गाय का अधखाया शव मिला. इस पूरे मंजर को देख पहले तो किसान को कुछ सूझा ही नहीं. उसके बाद जैसे लोगों को सूचना मिलती गई लोग वहां इकट्ठा होते गए.ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दी लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की ओर से लापरवाही बरती गई. हालांकि, वन विभाग की मानें तो इलाके में निगरानी बढ़ाकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है.पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि बाघ की मौजूदगी की सूचना पर संबंधित स्टाफ को मौके पर भेज कर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं ग्रामीणों से भी सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 23:09 IST