खेत में खड़े-खड़े बिक जाती है 90 परसेंट फसल, यूपी का ये किसान ऐसे हो रहा मालामाल!

admin

'बाप इतना भी...' अब राज बब्बर-स्मिता पाटिल के रिलेशन पर आर्य का कमेंट

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 21, 2025, 14:10 ISTBaghpat: बागपत के ये किसान ऑर्गेनिक तरीके से बिना केमिकल के इस्तेमाल के पांच तरह की दालों की खेती करते हैं. उनकी उगायी 90 प्रतिशत फसल खेत से ही बिक जाती है. X

खेती करता किसानहाइलाइट्सकिसान नरेंद्र त्यागी ऑर्गेनिक दालों की खेती से मुनाफा कमा रहे हैं.90% फसल खेत से ही बिक जाती है, बिना केमिकल के करते हैं खेती.कोरोना काल में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खेती की शुरुआत की.बागपत. बागपत के किसान नरेंद्र त्यागी पांच प्रकार की दलहन की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए उन्होंने ऑर्गेनिक तरीके से देशी चना, उड़द, अरहर, मूंग और मसूर की दाल की खेती की शुरुआत की थी. वे अपनी 30 बीघा जमीन पर इस खेती को करते हैं और अन्य फसलों से कई गुना मुनाफा कमा कर लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

नहीं करते केमिकल का इस्तेमालबागपत के जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर बड़ा गांव है. यहीं पर किसान नरेंद्र अपने खेतों में दलहन की खेती करते हैं. इस खेती में वे किसी भी केमिकल का इस्तेमाल नहीं करते. वे प्राकृतिक तरीके से दलहन की खेती करते हैं और अच्छा मुनाफा कमाते हैं. उनकी 90% तक फसल खेत से ही बिक जाती है और फसल को वे दिल्ली, हरियाणा, मेरठ, गाजियाबाद सहित अलग-अलग स्थानों पर बेचकर मुनाफा कमाते हैं.

यहां से हुई थी शुरुआतकिसान नरेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने लोगों की इम्युनिटी मजबूत करने और उन्हें स्वस्थ जीवन देने के उद्देश्य से प्राकृतिक तरीके से दलहन की खेती की शुरुआत की थी. वे निरंतर अन्य किसानों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं और लोगों को शुद्ध दलहन देने का काम कर रहे हैं. नरेंद्र त्यागी की इस पहल की लोग खूब सराहना करते हैं और आसपास के किसान उनसे दलहन की खेती के तरीके सीखने के लिए उनके पास पहुंचते हैं.

खरीदने वाले का भी फायदावे आगे बताते हैं कि दलहन की खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा मिलेगा और अगर वे प्राकृतिक तरीके से इसकी खेती करें, तो वे न केवल अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, बल्कि लोगों को एक अच्छी सेहत देने का भी काम कर सकते हैं.  इस प्रकार फसल बोने वाले और उसे खरीदने वाले दोनों का ही फायदा होगा.
Location :Baghpat,Uttar PradeshFirst Published :February 21, 2025, 14:10 ISThomeagricultureखेत में खड़े-खड़े बिक जाती है यूपी के इस किसान की फसल, ऐसे हो रहा मालामाल!

Source link