Khel Ratna: स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए 4 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. 17 जनवरी को देश का नाम रोशन करने वाले प्लेयर्स को इस अवॉर्ड के साथ सम्मान दिया जाएगा. चारो खिलाड़ी अवॉर्ड के साथ मालामाल भी होंगे. सम्मान के साथ बंपर प्राइज मनी भी प्लेयर्स को मिलेगी. आईए जानते हैं किसे कितने रुपये का तोहफा सरकार से मिलेगा.
खेल रत्न अवॉर्ड में कितनी प्राइज मनी
खेल रत्न अवॉर्ड पाने वाले प्लेयर्स को एक मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाता है. बात करें प्राइज की तो खिलाड़ियों को 25 लाख रुपये नकद राशि दी जाती है. 4 साल पहले खेल रत्न पाने वाले प्लेयर्स की प्राइज मनी काफी कम थी. तब तक अवॉर्ड के साथ महज 7.5 लाख रुपये अवॉर्ड पाने वाले प्लेयर्स को मिलते थे.
चारो प्लेयर्स ने देश का नाम किया रोशन
खेल रत्न पाने वाले चारो प्लेयर्स ने देश का नाम खूब रोशन किया. पेरिस ओलंपिक्स में महिला शूटिंग स्टार मनु भाकर दो मेडल पाने वाली खिलाड़ी साबित हुई थीं. मनु एक ही ओलंपिक की एकल प्रतियोगिताओं में 2 अलग-अलग मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी थीं. ओलंपिक में इंडियन हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को ब्रॉन्ज मेडल जिताया था.
गुकेश ने रचा था इतिहास
महज 18 साल के डी गुकेश ने भी हाल ही में शतरंज में इतिहास रचा था. वह इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन साबित हुए. प्रवीण कुमार भी लिस्ट में शामिल हैं क्योंकि उन्होंने पैरालंपिक्स की टी64 कैटेगरी की हाई-जम्प प्रतियोगिता में गोल्ड भारत के खाते में डाला था. इन प्लेयर्स के अलावा 32 खिलाड़ी और भी हैं जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.