SRH vs PBKS: 12 अप्रैल को आईपीएल 2025 में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. पंजाब और हैदराबाद के बीच मुकाबले में चौके-छक्के और रनों का अंबार देखने को मिला ही, साथ में कंट्रोवर्सी भी चरम पर थी. ऑस्ट्रेलिया के दो स्टार खिलाड़ी आपस में ही भिड़ते नजर आए. उनके बीच गर्मा-गरमी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनके बीच की लड़ाई अंपायर और मार्कस स्टोइनिस ने थामी. ये कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल थे.
मैक्सवेल ने हेड को दिलाया गुस्सा
पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम के सामने 246 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य रख दिया था. जवाबी कार्यवाही में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की. ग्लेन मैक्सवेल ने 9वें ओवर में हेड को गुस्सा दिलाया, क्योंकि उन्होंने मैक्सवेल पर धमाकेदार छक्के जमाए. इस बीच मैक्सवेल ने हेड की तरफ गेंद थ्रो की, जिसके बाद उन्होंने आपा खोया. दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. हालांकि, मार्कस स्टोइनिस ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कर दिया.
अभिषेक-हेड ने मचाया कोहराम
हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड अभी तक फ्लॉप नजर आ रहे थे. लेकिन इस मैच में दोनों ने कोहराम मचा दिया. दोनों ने महज 74 गेंद में 171 रन की पार्टनरशिप की और चमत्कार कर दिया. ट्रेविस हेड ने तूफानी अंदाज में 66 रन की पारी खेली जबकि अभिषेक शर्मा ने रिकॉर्डतोड़ शतक ठोका और हैदराबाद की झोली में जीत डाल दी.
(@ash_cric) April 12, 2025
ये भी पढ़ें.. SRH vs PBKS: चौके-छक्के और रनों का अंबार… हेड-अभिषेक ने किया रनों का तांडव, IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रनचेज
अभिषेक शर्मा का रिकॉर्डतोड़ शतक
युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को इस मैच में कई बार जीवनदान मिले. अर्धशतक से पहले ही वह आउट हो गए थे, लेकिन वह नो बॉल साबित हुई. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और महज 40 गेंद में शतकीय पारी खेल दी. अभिषेक ने 14 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 141 रन की पारी खेली और जीत के नायक साबित हुए.