अभिषेक उपाध्याय/आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ जिले में धर्मातरण का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रत्येक सप्ताह जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कहीं प्रार्थना सभा, तो कही तंत्र-मंत्र, भूत-प्रेत की बांधा दूर करने के नाम पर धर्मांतरण का खेल बदस्तूर जारी है.
इसी क्रम में पवई थाना क्षेत्र के ढ़ाका नरवारी गांव में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पलिस ने पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. मौके से धार्मिक पुस्तके, तंत्र-मंत्र का सामान बरामद किया है.
तंत्रमंत्र के साथ चल रहा था खेल
जानकारी के मुताबिक पर्वइ थाने की पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में ढाका नरवारी गांव में विजय बहादुर बिंद के घर पर प्रार्थना सभा, तंत्रमंत्र के साथ ही धर्मांतरण का खेल चल रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने विजय बहादर बिंद के घर पर दबिश दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. पुलिस ने मौके से तंत्र-मंत्र के सामान के साथ धार्मिक पुस्तकें बरामद किया. पुलिस ने मौके से पांच महिलाओं के हिरासत में लिया.
5 महिलाएं की गईं गिरफ्तार
वहीं इस पूरे मामले को लेकर निषाद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने छह लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. कुसुम, संगीता, सोनवर्षा निवासीगण जिला सुल्तानपुर, आशा और लक्ष्मी निवासी जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ग्रामीण अरुण दीक्षित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में तंत्र-मंत्र के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची वहां धार्मिक पुस्तके व तंत्र-मंत्र का सामान बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है.
.Tags: Azamgarh news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 23:43 IST
Source link