कहीं आप भी तो अपनी कार में लेकर नहीं घूम रहे कैंसर? KGMU प्रोफेसर ने बताई रिसर्च की सच्चाई

admin

कहीं आप भी तो अपनी कार में लेकर नहीं घूम रहे कैंसर? KGMU प्रोफेसर ने बताई रिसर्च की सच्चाई



रिपोर्ट/अंजलि सिंह राजपूतलखनऊ: कार में लगा हुआ फ्रेशनर हर किसी को पसंद आता है, लेकिन क्या आपको पता है यही फ्रेशनर आपको बीमार बना रहा है. यह फ्रेशनर आपको दमा के साथ ही कैंसर जैसी बीमारी भी दे सकता है. आपके फेफड़ों को खराब कर सकता है. यह एकदम सच है क्योंकि चीन और अमेरिका के शोधकर्ताओं ने हाल ही में एक अध्ययन किया है.इस अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने 12 दिनों तक खड़ी एक कार के अंदर कैंसर पैदा करने वाले केमिकल स्तर सीमा से ज्यादा पाए गए. कीटाणुनाशक और गैस स्टोव में पाए जाने वाला कंपाउंड जिसे फॉर्मल डिहाइड कहते हैं. वह इसमें पाया गया है. यह खासतौर से कार में इस्तेमाल होने वाले फ्रेशनर के रहने से पैदा हुए.इस रिसर्च के सामने आने के बाद न्यूज18 लोकल ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर नरसिंह वर्मा से बात की. तो उन्होंने बताया कि रूम फ्रेशनर और कार फ्रेशनर यह दोनों ही सेहत के लिए हानिकारक है. यह रिसर्च एकदम सही है क्योंकि इस पर पहले भी चर्चाएं होती रही हैं.रूम फ्रेशनर और कार फ्रेशनर में भी खुशबू लाने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है. यह केमिकल्स न सिर्फ शरीर बल्कि हमारे शरीर के अंदर प्रवेश करके विभिन्न अंगों को नुकसान पहुंचाते हैं. यही नहीं यह केमिकल्स फेफड़ों को भी खराब कर सकते हैं. अगर रिसर्च में यह साबित हुआ है कि कैंसर तक हो सकता है तो यकीनन है बेहद घातक है.लोगों को रूम फ्रेशनर और कार फ्रेशनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि बंद शीशों में एसी चलाकर फ्रेशनर ऑन करने से कहीं से भी ताजी हवा अंदर नहीं आ पाती है तो बार-बार वही एसी की हवा और केमिकल से भरी हुई खुशबू लोगों के अंदर बाहर होती रहती है. जो सच में बेहद घातक है.प्रो. वर्मा ने बताया कि रूम फ्रेशनर और कार फ्रेशनर के अलावा जो लोग शरीर पर खुशबू लाने के लिए परफ्यूम या इत्र का इस्तेमाल करते हैं यह भी जानलेवा है. यह भी सांस के जरिए शरीर में प्रवेश करता है. परफ्यूम न सिर्फ लोगों की त्वचा को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि सांस से जुड़ी हुई बीमारियां भी उत्पन्न कर रहे हैं.प्रोफेसर नरसिंह वर्मा ने बताया कि अगर लोगों को कार में ज्यादा दिक्कत हो रही है बैठने में या उसमें बदबू है तो सबसे अच्छा तरीका है कि कार की सफाई रखें. कार के शीशे खोल करके उसे धूप में खड़ा कर दें कुछ देर के लिए इससे भी अंदर की बदबू चली जाएगी और इसके अलावा कार में बैठने से पहले अपने जूतों को एकदम साफ कर लें. कार के अंदर कोई भी गीला सामान न रखें. ऐसा करेंगे तो लोगों को फ्रेशनर का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 12:30 IST



Source link