Khatu Shyam Baba Mandir Ghaziabad: यूपी में यहां है खाटू श्याम बाबा का चमत्कारी मंदिर, यहां पूजा करने पूरी होगी मन्नत, कष्टों से मिलेगा छुटकारा!

admin

Khatu Shyam Baba Mandir Ghaziabad: यूपी में यहां है खाटू श्याम बाबा का चमत्कारी मंदिर, यहां पूजा करने पूरी होगी मन्नत, कष्टों से मिलेगा छुटकारा!

Khatu Shyam Baba Mandir Ghaziabad: खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए अब आपको राजस्थान जाने की जरूरत नहीं है. आप गाजियाबाद में भी खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर सकते हैं. यहां पूजा पाठ के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. मंदिर बहुत प्राचीन और भव्य है. जहां श्याम बाबा का विग्रह विराजमान है. मंदिर के पुजारी जी ने मंदिर निर्माण का इतिहास बताते हुए कहा कि यहां एक व्यक्ति जिन्हें प्रधान जी के नाम से जाना जाता था, वो राजस्थान में खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने गए थे. वापस आकर उन्होंने गाजियाबाद में खाटू श्याम बाबा के मंदिर का निर्माण कराया.

जो मांगोगे वो मनोकामना होगी पूरीपुजारी जी का कहना है कि लोग बहुत दूर दूर से अपनी मनोकामना लेकर मंदिर आते हैं और यदि आप में श्रद्धा और विश्वास है तो खाटू श्याम बाबा आपको खाली हाथ नहीं भेजते. उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है. स्थानीय लोगों और वहां आए भक्तों ने भी कहा कि यहां आने से आपकी कोई भी मनोकामना पूरी हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें – मंगलवार को करें यूपी के इस मंदिर में पूजा…दक्षिण हनुमान जी दिलाएंगे कष्टों से छुटकारा, मन मांगी मन्नत होगी पूरी!

आस पास लगाते हैं दुकानेंमंदिर की ख्याति इतनी है कि यहां फूल माला वालों का भी व्यवसाय अच्छा चलता है. क्योंकि भक्तों का तांता लगा ही रहता है. पास में ही प्रसाद और अन्य दुकानें भी है जिससे भक्तों को आसानी होती है और वहां के लोगों का रोजगार चल जाता है.

कैसे पहुंचे गाजियाबाद के खोड़ा में चौराहे के किनारे पर आपको खाटू श्याम बाबा का मंदिर दिख जाएगा. बस या ट्रेन से गाजियाबाद पहुंचकर आप मंदिर तक जाने के लिए ऑटो या रिक्शा की मदद ले सकते हैं.
Tags: Ghazipur news, Hindu Temple, Local18FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 10:13 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link