विशाल भटनागर/ मेरठ: वर्तमान समय में विभिन्न सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से भी काफी तेजी से भर्ती प्रक्रिया जारी है. जिससे कि युवाओं को रोजगार मिल सके. लेकिन आउटसोर्सिंग भर्ती की अगर बात की जाए, तो काफी ऐसे युवा होते हैं. जिन्हें आउटसोर्सिंग भर्ती के बारे में पता ही नहीं चल पाता था. ऐसे सभी युवा अगर आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरी हासिल करना चाहते हैं. तो वह सभी रोजगार संगम पोर्टल पर जाकर अध्ययन कर सकते हैं. जहां उन्हें सभी विभाग में रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया की जानकारी मिल जाएगी.हर तरह की जॉब के लिए करें पोर्टल का अध्ययनक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने लोकल -18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि जो भी युवा जॉब की तलाश कर रहे हैं. ऐसे सभी युवाओं के लिए रोजगार संगम पोर्टल काफी अच्छा साबित हो सकता है. क्योंकि इस पोर्टल की अगर बात की जाए, तो इसमें सरकारी क्षेत्र, आउटसोर्सिंग एवं प्राइवेट क्षेत्र में आयोजित रिक्त पदों के बारे में युवाओं को एक क्लिक के माध्यम से ही मिल जाएग. ऐसे में जो भी युवा इन सभी क्षेत्रों में नौकरी हासिल करना चाहते हैं. वह सभी युवा समय-समय पर रोजगार संगम पोर्टल का अध्ययन करते रहें. जिससे कि हर प्रकार के रिक्त पदों की जानकारी उन्हें मिल जाए. उन्होंने बताया कि पोर्टल पर क्वालिफिकेशन से लेकर अन्य प्रकार की सभी जानकारियां युवाओं को ऑनलाइन ही उपलब्ध कराई जा रही है.इस तरह हासिल कर सकते हैं जानकारीबताते चले की जो भी युवा आउटसोर्सिंग नौकरी की जानकारी हासिल करना चाहते हैं. वह सभी https://sewayojan.up.nic.in/ रोजगार संगम पोर्टल पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ सकते हैं. इसके बाद पूरा स्वरूप खुल कर आएगा. उसके अनुसार युवा जिस जनपद भी रहते हैं. अपने जनपद से संबंधित विभाग में जो आउटसोर्सिंग के माध्यम से रिक्त पदों के सापेक्ष निकली नियुक्तियों के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि युवाओं को पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है. ऐसे में युवा अपना पंजीकरण कराकर इसकी प्रक्रिया की तरफ आगे बढ़ सकते हैं.FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 10:10 IST