खाली बैग लेकर ट्रेन में जाता था युवक, दिन-दिन भर करता था सफर, GRP ने पकड़ा, राज जान दंग रह गए अफसर – boy used to travel in train every day with empty bag when grp caught shocking secret revealed railways officer runs away to know stunning truth

admin

अंकफल: आज सरकार से मिलेगा बड़ा लाभ, बढ़ेगा आपका धन, अहंकार से बिगड़ेगा काम!

Last Updated:February 16, 2025, 01:12 ISTGhaziabad Latest News: गाजियाबाद जीआरपी ने एक युवक को पकड़ा है जो ट्रेन में खाली बैग लेकर दिल्ली-हापुड़ के बीच सफर करता था. ट्रेन में लैपटॉप लेकर जा रहे यात्रियों से दोस्ती करता था. और फिर मौका पाकर खाली बैग वहीं…और पढ़ेंगाजियाबाद जीआरपी ने ट्रेन में लैपटॉप चोरी करने वाला युवक को किया गिरफ्तार, 17 लैपटॉप बरामद गाजियाबाद. गाजियाबाद जीआरपी ने ट्रेनों में लैपटॉप चुराने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने उसके कब्जे से 17 लैपटॉप और एक मोबाइल भी बरामद किया है जिसकी कुल कीमत 8.60 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी की पहचान शादाब के रूप में हुई. आरोपी मेरठ के मुण्डली का रहने वाला है. वह दिल्ली से हापुड़ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के लैपटॉप चुराता था.

जीआरपी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली ट्रेनों मे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. सबसे ज्यादा लोग दिल्ली एनसीआर में नौकरी पैसे वाले हैं, जो लैपटॉप लेकर चलते हैं. खाली लैपटॉप बैग को लेकर चलता था. जैसे ही लैपटॉप का बैग दिखता था, वहां खाली बैग रखकर लैपटॉप का बैग उठाकर फरार हो जाता था. जीआरपी ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जीआरपी के सीओ मुरादाबाद सुदेश गुप्ता के अनुसार, यात्रियों की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

ट्रेन के AC कोच में बैठा था युवक, देखते ही GRP ने पूछा – ‘तलाशी दीजिए’, फिर टिकट पर नाम देख भागे अफसर

आरोपी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ता और साहिबाबाद, गाजियाबाद या हापुड़ स्टेशन तक यात्रा करता था. अपने साथ एक खाली बैग रखता. मौका देखकर यात्रियों के लैपटॉप बैग की जगह अपना खाली बैग रख देता. यात्री को पता चलने से पहले ही वह लैपटॉप लेकर फरार हो जाता था.

कमरे में सो रही थी चाची, भतीजा करता था बेइंतहा प्यार, चुपके से पहुंचा रूम में, फिर जो हुआ, सिहर गए परिजन

पूछताछ में पता चला कि आरोपी ग्रेजुएट है. चुराए गए एप्पल लैपटॉप में अपनी मैक आईडी डालता था. फिर उन्हें अपना बताकर दुकानदारों को बेच देता था. आरोपी ने बताया कि उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली है, इसलिए आर्थिक तंगी के चलते ट्रेनों में चोरी का रास्ता चुना. आरोपी ने बताया कि वह पिछले लगभग तीन माह से लैपटॉप चुरा रहा था. उसे अपनी करतूत पर पछतावा है.  पुलिस अब अन्य मामलों में भी आरोपी की संलिप्तता की जांच कर रही है. पुलिस बरामद किए गए लैपटॉप के असली मालिकों की तलाश में जुटी है.

दूल्हे ने मजबूरी में लगाया दुल्हन को फोन, दुखी मन से बोले 4 शब्द, फिर नहीं हो पाई शादी, बिखर गए सपने

जीआरपी सीओ सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया, ‘जीआरपी की ओर से अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एक शातिर चोर शादाब को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दिल्ली-हापुड़ के बीच चलने वाली ट्रेनों में खाली बैग लेकर सफर करता था. लैपटॉप में काम करने वाले युवाओं को निशाना बनाता था. मौका पाते ही उनके बैग को लेकर रफूचक्कर हो जाता था और अपना खाली बैग वहीं पर छोड़ देता था. आरोपी ने एक-एक दिन में तीन-तीन घटनाओं को अंजाम दिया है. आरोपी के कब्जे से कई कंपनियों के 17 लैपटॉप बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 8 लाख से ज्यादा है.’
Location :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :February 16, 2025, 01:07 ISThomeuttar-pradeshखाली बैग लेकर ट्रेन में जाता था युवक, GRP ने पकड़ा तो खुला राज

Source link