जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस यादव ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार उन इकाइयों व उद्यमियों को दिया जाएगा. जिन्होंने न्यूनतम पूंजी निवेश पर अधिकतम रोजगार का सृजन किया है. इस पुरस्कार के लिए चयन समिति द्वारा जनपद स्तर पर 4 श्रेष्ठ इकाइयों का चयन किया जाएगा. इसके लिए जिलेभर से पात्र लोगों के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं.