हाइलाइट्सवाराणसी में बीएचयू केंद्रीय विद्यालय के कक्षा नौ के छात्र के सुसाइड केस की गुत्थी अब भी अनसुलझी है. पड़ताल में पुलिस को दो अहम बातें पता चली हैं. सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी हैंडराइटिंग मयंक से मिली है.केंद्रीय विद्यालय के छात्र मयंक यादव की आत्महत्या के बाद परिजनों में गम और गुस्सा है.वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीएचयू केंद्रीय विद्यालय के कक्षा नौ के छात्र के सुसाइड केस की गुत्थी अब भी अनसुलझी दिखाई दे रही है. हालांकि, पड़ताल में पुलिस को दो अहम बातें पता चली हैं. साथ ही सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी हैंडराइटिंग मयंक से मिल गई है. अब इन तथ्यों के आधार पुलिस अपनी जांच के अंतिम सिरे पर पहुंचने की कोशिश में है. केंद्रीय विद्यालय बीएचयू में कक्षा नौ के छात्र मयंक यादव की आत्महत्या के बाद एक ओर जहां परिजनों में गम और गुस्सा है तो दूसरी ओर छात्रों में उबाल है. आंदोलित छात्रों ने स्कूल गेट पर धरना प्रदर्शन किया तो मुश्किल ने बामुश्किल समझाकर मामला शांत किया.
सोमवार को सुसाइड करने के बाद जानकारी सामने आई थी कि क्लास में मोबाइल ले जाने को लेकर मयंक को स्कूल में डांटा गया था. साथ ही इसे लेकर वाइस प्रिंसिपल ने मयंक को एक सप्ताह के लिए क्लास से सस्पेंड कर दिया था. इस बात को लेकर वह काफी दुखी हो गया था और आत्महत्या करने का आत्मघाती कदम उठाया. परिजनों का आरोप है कि मोबाइल मिलने की वजह से स्कूल टीचर ने डांट दिया, जिसकी वजह से मयंक ने सुसाइड का कदम उठाया.
आई किल्ड माईसेल्फवहीं स्कूल प्रशासन इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘आई किल्ड माईसेल्फ, नो वन इज रिस्पांसबल फॉर माइ डेथ’ यानी उसकी मौत का कोई जिम्मेदार कोई नहीं है. यही नहीं, परिजनों और स्कूल से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि जिस घटना मयंक ने सुसाइड किया है, उसके अगले दिन उसका रिजल्ट भी आने वाला था.
ये भी पढ़ें… PHOTOS: स्कूल से सस्पेंड किए जाने से आहत था 14 साल का मयंक और फिर मच गया हाहाकार
यही नहीं, रिजल्ट के साथ स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग भी थी. डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में ये साफ हो गया है कि मौत फांसी लगाकर हुई है. रिजल्ट और स्कूल मीटिंग का भी पता चला है. मयंक स्कूल में वीडियो बना रहा था, जिस पर टीचर ने आपत्ति करते हुए मां को इसकी सूचना भी दी थी और मां स्कूल पहुंची भी थीं.
काउंसिलिंग की गई, डांटा नहीं गया: स्कूल प्रिंसिपलवहीं इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल डा दिवाकर सिंह ने बताया कि मयंक लाइब्रेरी में दो बच्चों के बीच झगड़े का वीडियो बना रहा था, जिसको लेकर उसकी काउंसिलिंग की गई, न की डांटा गया. सूचना पर मां दूसरे दिन स्कूल आकर टीचर से मिली थीं लेकिन मयंक का फोन उन्होंने तब भी नहीं लिया. इस मामले में स्कूल पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा. अब तक की जांच में मिले तथ्यों, साक्ष्यों और बयानों के आधार पर वो जांच कर रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Crime news of up, UP news, Varanasi news, Varanasi PoliceFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 22:29 IST
Source link