केन विलियम्सन ने 14 साल के करियर में पहली बार की ये मिस्टेक, टेस्ट में ऐसे हुए रन आउट, देखें वीडियो| Hindi News

admin

केन विलियम्सन ने 14 साल के करियर में पहली बार की ये मिस्टेक, टेस्ट में ऐसे हुए रन आउट, देखें वीडियो| Hindi News



NZ vs AUS: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इस मैच में दिग्गज खिलाड़ी केन विलियम्सन पर सभी की नजरें थी. लेकिन वे बदकिस्मती से बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट चुके हैं. 
New Zealand vs Australia: क्रिकेट के खेल में रन आउट एक अहम मुद्दा है. कई बार बल्लेबाज गलत शॉट खेलकर आउट होता है, लेकिन रन आउट होने के बाद बल्लेबाज काफी निराश नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट में दिग्गज खिलाड़ी केन विलियम्सन के साथ हुआ. इस मुकाबले में विलियम्सन के योगदान का सभी इंतजार कर रहे थे, लेकिन वे बदकिस्मती से बिना खाता खोले रन आउट से अपना विकेट गंवा बैठे. पहली बार 0 पर रन आउट हुए विलियम्सन
टेस्ट क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाज रन आउट होते नजर आ जाते हैं. लेकिन 2012 के बाद से ही विलियम्सन की किस्मत उनपर मेहरबान नजर आई थी. 2012 के बाद यह पहला मौका है जब टेस्ट क्रिकेट में विलियम्सन रन आउट हुए हैं. 14 साल के टेस्ट करियर में विलियम्सन ने महज तीसरी बार रन आउट के जरिए अपना विकेट खोया है. लेकिन शून्य पर विलियम्सन पहली बार टेस्ट करियर में रन आउट हुए हैं. सोशल मीडिया पर विलियम्सन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मिचेल स्टार्क की गेंद पर केन विलियम्सन मिड ऑफ से रन चुराने के लिए दौड़े लेकिन दूसरे छोर पर खड़े विल यंग से तालमेल की कमी हुई और विलियम्सन लाबुशेन के डायरेक्ट हिट के चलते अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि, दोनों के बीच मिचेल स्टार्क भी फंसे नजर आए थे, लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नजर नहीं आई.
(@TVNZ) March 1, 2024

न्यूजीलैंड की हालत पतली
न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट का आगाज शानदार अंदाज में किया था. लेकिन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन न्यूजीलैंड के सामने दीवार बन गए. ग्रीन ने 174 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया और टीम के स्कोर को 383 रन तक पहुंचा दिया. जवाबी कार्यवाही में कीवी टीम की हालत पतली नजर आई है. 
विलियम्सन समेत दिग्गज रहे फ्लॉप
केन विलियम्सन के रन आउट के बाद उम्मीदें टूटकर बिखर गई. युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र भी खाता खोलने में नाकाम रहे. शुरुआती 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए. हालांकि, टॉप बंडर (33), ग्लेन फिलिप्स (71) और मैट हेनरी (42) की पारियों की बदौलत टीम 179 रन तक पहुंचने में कामयाब हुई है. अब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आगाज हो चुका है.



Source link