कद्दू वर्ग की इन फसलों की करना चाहते हैं खेती, पौध के लिए अभी से कर दें बुकिंग, इंडो-इजराइल तकनीक से हो रही तैयार

admin

कद्दू वर्ग की इन फसलों की करना चाहते हैं खेती, पौध के लिए अभी से कर दें बुकिंग, इंडो-इजराइल तकनीक से हो रही तैयार

02 उमर्दा के इस सेंटर पर कुछ दिनों बाद से जायद की फसलों की पौध तैयार होने लगेगी, जिनमें कद्दू वर्गीय प्रमुख फसल है. इसके अलावा यहां तरबूज, खरबूज, खीर, तुरई और करेला सहित कई फसलों के पौध की तैयारी की जा रही है. किसान भाई यहां आकर समय से अपने पौधों की बुकिंग करा सकते हैं.

Source link