02 उमर्दा के इस सेंटर पर कुछ दिनों बाद से जायद की फसलों की पौध तैयार होने लगेगी, जिनमें कद्दू वर्गीय प्रमुख फसल है. इसके अलावा यहां तरबूज, खरबूज, खीर, तुरई और करेला सहित कई फसलों के पौध की तैयारी की जा रही है. किसान भाई यहां आकर समय से अपने पौधों की बुकिंग करा सकते हैं.