कभी कबाड़ का काम करने पर लोगों ने उड़ाया था मखौल, आज इसी से करते हैं बढ़िया कमाई, प्रेरणादायक है LLB कर रहे रघुवंश की कहानी

admin

comscore_image

सुल्तानपुर: दिल में हौसला और जुनून हो तो कोई भी आदमी दृढ़ संकल्प से अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकता है. कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है सुल्तानपुर की ग्राम सभा निगोलिया के रहने वाले रघुवंश यादव ने. जब रघुवंश 8 साल के थे तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया. इसके बाद उन्होंने अपने दादा की देख-रेख में खुद के कौशल को पहचाना और एलएलबी की पढ़ाई करने के साथ-साथ वह कबाड़ का काम करने लगे, जो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है.शर्म को किया दरकिनार लोकल 18 से बातचीत के दौरान रघुवंश यादव ने बताया कि जब उन्होंने कबाड़ का व्यापार शुरू किया तब आसपास के लोगों ने उनका माखौल उड़ाया. लेकिन लोगों की बातों को दरकिनार करते हुए रघुवंश ने अपने काम को नहीं छोड़ा और जिसका परिणाम रहा कि वे अपने व्यापार में सफलता की ओर अग्रसर हैं.बचपन में पिता का साया उठा फिर भी नहीं छोड़ी पढ़ाई रघुवंश जब 8 साल के थे तभी उनके सिर से उनके पिता का साया उठ गया था. इसके बाद भी रघुवंश ने हार नहीं मानी और अपने बड़े पापा शिव मूर्ति यादव के पालन पोषण में अपनी पढ़ाई जारी रखी. ग्राम भारती धमोर से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद रघुवंश ने एलएलबी में अपना दाखिला करवा लिया और इसके साथ ही कबाड़ के व्यापार में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया.इतनी होती है कमाईरघुवंश यादव ने लोकेल 18 को बताया कि उनके इस कबाड़ के व्यापार में हजारों रुपए की कमाई प्रतिमाह हो जाती है. युवाओं को संदेश देते हुए रघुवंश ने कहा कि किसी भी युवा को पढ़ाई के साथ-साथ व्यापार की सोच रखनी चाहिए और इससे धरातल पर उतर कर अच्छी कमाई की जा सकती है. कभी भी किसी काम को छोटा या बड़ा न समझें और न ही दूसरों की नजर से उसे देखें. आपको ठीक लगता है तो जरूर अलग-अलग कामों में हाथ आजमाएं.FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 09:53 IST

Source link