कभी जिस किले में झांसी की रानी बिताती थीं गर्मी के दिन, अब वहां आप भी रह सकेंगे  

admin

कभी जिस किले में झांसी की रानी बिताती थीं गर्मी के दिन, अब वहां आप भी रह सकेंगे  



शाश्वत सिंह/झांसीः यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के कुछ ऐतिहासिक किलों को हेरिटेज साइट के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है. इन ऐतिहासिक स्थलों में एक किला झांसी का भी है. झांसी के बरुआसागर किले को भी हेरिटेज साइट के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया है.शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बरुआसागर का किला पर्यटकों को खासा पसंद आता है. बरुआसागर का किला कभी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का समर पैलेस भी हुआ करता था. अपनी खूबसूरती और बेजोड़ आर्किटेक्चर की वजह से यह बुंदेलों और मराठा शासकों की पहली पसंद था. इस किले का निर्माण 17वीं शताब्दी में राजा उदित सिंह ने करवाया था.बाद में यह किला मराठा शासकों के अधीन आ गया. बरुआसागर में झील के पास बने होने की वजह से यह किला गर्मियों में भी ठंडा रहा करता था. इसकी दीवारों में चूने और दाल का मिश्रण लगाया गया था. यह मिश्रण गर्मी को सोख लेता था, जिससे दीवारें ठंडी रहती थी. किले में सीढ़ियां भी इस तरह से बनाई गई थीं कि हवा जब चले तो अंदर ठंडक महसूस हो.रोजगार के अवसर भी मिलेंगेपर्यटन विभाग की उपनिदेशक कीर्ति ने बताया कि बरुआसागर किले को लंबे समय से पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर जोर दिया जा रहा था. अब सरकार द्वारा इसे हेरिटेज होटल बनाए जाने के फैसला भी ले लिया गया है. हेरिटेज होटल बन जाने के बाद यह किला झांसी आने वाली पर्यटकों की पहली पसंद बन जाएगा. किले के आसपास रहने वाले लोगों को रोजगार भी मिलेगा..FIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 14:32 IST



Source link