कभी गिल.. कभी रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले इंजरी कंसर्न? प्रैक्टिस से साफ हुई तस्वीर| Hindi News

admin

कभी गिल.. कभी रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले इंजरी कंसर्न? प्रैक्टिस से साफ हुई तस्वीर| Hindi News



India vs New Zealand: 2 मार्च को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड को टक्कर देने उतरेगी. सेमीफाइनल में भारत की जगह बन चुकी है, ऐसे में जीत-हार से फर्क नहीं पड़ता. लेकिन इस मुकाबले से कभी रोहित की इंजरी पर सवाल उठते तो कभी शुभमन गिल पर. लेकिन टीम इंडिया की प्रैक्टिस से सब साफ हो चुका है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की प्रैक्टिस की फोटोज शेयर की. प्रैक्टिस में शुभमन गिल भी नजर आए जिनके लिए बुधवार को अनुपलब्धता के चलते मैच से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे थे.
सहयोगी स्टाफ के साथ आए गिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की अटकलों पर विराम लगाते हुए भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल गुरुवार को प्रशिक्षण के लिए आधिकारिक विश्राम के दिन कुछ सहयोगी स्टाफ के साथ अभ्यास के लिए आईसीसी क्रिकेट अकादमी आए. गिल बुधवार को अभ्यास छोड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे. उन्होंने विशेषज्ञों और यूएई के नेट गेंदबाजों के थ्रो-डाउन के साथ दो घंटे तक मेहनत की.
शानदार फॉर्म में गिल
शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. पाकिस्तान के खिलाफ गिल 50 के स्कोर से चूके. प्रैक्टिस से उन्होंने एक दिन की छुट्टी ली, लेकिन अगले दिन आकर उन्होंने अटकलों पर विराम लगा दिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि गिल 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं. 
ये भी पढ़ें.. RCBW vs GGTW: गुजरात का दमदार कमबैक, देखती रह गईं कप्तान स्मृति मंधाना, आरसीबी ने लगा दी हार की हैट्रिक
सेमीफाइनल में भारत
टीम इंडिया ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली थी. वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने भी इन्हीं दोनों टीमों को परास्त कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया. हालांकि, ग्रुप बी के सेमीफाइनलिस्ट अभी तक तय नहीं हुए हैं. 



Source link