कभी फ्री में करती थी सिलाई… फिर लोन लेकर शुरू किया यह बिजनेस, आज 45-50 लाख है टर्नओवर

admin

कभी फ्री में करती थी सिलाई... फिर लोन लेकर शुरू किया यह बिजनेस, आज 45-50 लाख है टर्नओवर


शिवहरि दीक्षित/हरदोई:जब दुनिया में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने पैर पसारे थे तो लाखों लोगों की जिंदगियां उजड़ गईं थीं. मगर वह कहते हैं ना कि आपदा में अवसर ढूढना भी बड़ी बात है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है.यूपी के हरदोई की शबनम ने. इन्होंने कोरोना काल में लगने वाले लॉकडाउन के बाद एक व्यापार शुरू किया. जिससे वह लाखों की कमाई कर रहीं हैं. साथ ही औरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहीं हैं.

हरदोई शहर के आलू थोक की रहने वाली शबनम बाजपेयी जो कि कपड़ा निर्माण की यूनिट चलाती हैं. वह बताती हैं कि इससे पहले वह लखनऊ में अपने पति के साथ रहती थीं. जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल केंद्र से सिलाई कढ़ाई का डिप्लोमा किया. डिप्लोमा कंप्लीट होने के बाद वह अपनी सहेली के साथ निःशुल्क सिलाई करती रहीं. इसी बीच कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते उन्हें अपने परिवार के साथ वापस हरदोई आना पड़ा. जहां पर उन्होंने ओडीओपी के तहत लोन लेकर कपड़ा निर्माण यूनिट की नींव डाली और एक आराध्या ट्रेडिंग फैशन वर्ल्ड के नाम से फर्म खोली. जिसे आज वह अपने पति रवि की सहायता से बेहतर तरीके से चला रहीं हैं.

दूसरों को भी मिल रहा रोजगार

कपड़ा निर्माण की यूनिट को संचालित करने वाली शबनम बाजपेई का कहना है कि उनके पास परमानेंट 30 से 35 लोग काम करते रहते हैं. जिनमे लड़कियां महिलाएं व पुरुष भी शामिल हैं, वह बताती हैं कि उन्होंने चिकन का काम भी शुरू किया है. जिसे लड़कियां घर पर रहकर ही तैयार कर दे जाती हैं. जिसके एवज में उन्हें अच्छी कमाई भी मिलती है. वहीं शबनम का कहना है कि लड़कियों को शसक्त बनाने के लिए भी प्रयास कर रही हैं. वह अब तक 700 लड़कियों को ट्रेनिंग दे चुकीं हैं और अगला बैच भी शुरू होने वाला है. जिसमे 60 से 70 लड़कियां सीखने आएंगी और इस ट्रेनिंग के लिए उन्हें किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ती है. यह ट्रेनिंग निःशुल्क रहती है.

लाखों का होने लगा टर्न ओवर

हरदोई की शबनम बाजपेई जिन्होंने ओडीओपी के तहत लोन लेकर कपड़ा निर्माण की एक छोटी सी यूनिट शुरू की थी. मगर उनके प्रयासों के चलते वह इस यूनिट से औरों को रोजगार तो दे ही रहीं हैं. साथ ही खुद को भी सक्षम बना रहीं है. वह बताती हैं कि इस यूनिट से लगभग 45 से 50 लाख का टर्न ओवर हो जाता है. शबनम का कहना है कि वह इस यूनिट में स्कूल ड्रेस डॉक्टर ड्रेस वकील ड्रेस साथ फैंसी ड्रेस पार्टी वियर भी तैयार करती हैं. जिसकी सप्लाई दिल्ली तक रहती है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 12:05 IST



Source link