कभी 14KM साइकिल से किया सफर, नीता अंबानी ने सिर पर फेरा हाथ; अब IPL में लगा रहा आग

admin

कभी 14KM साइकिल से किया सफर, नीता अंबानी ने सिर पर फेरा हाथ; अब IPL में लगा रहा आग



Ashwani Kumar: मुंबई इंडियंस के 23 साल के गेंदबाज अश्विनी कुमार ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया. इस मैच से पहले इस नाम से कोई भी वाकिफ नहीं था, लेकिन अब पंजाब के झंझेरी से आने वाले अश्विनी रातों-रात स्टार बन चुके हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए युवा गेंदबाज ने भारी संघर्ष का सामना किया है. उनके पिता और भाई ने बताया कि कैसे अश्विनी ने क्रिकेट की ऊंचाईयों तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है. ऑक्शन में उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने 30 लाख के बेस प्राइज में खरीदकर उन्हें स्टार बना दिया है. 
क्या बोले अश्विनी के पिता? 
इंडियन एक्सप्रेस ने उनके पिता हरकेश कुमार के हवाले से बताया, ‘बारिश हो या तेज धूप, अश्विनी मोहाली में पीसीए या बाद में मुल्लांपुर के नए स्टेडियम में जाने से कभी नहीं हिचकिचाते थे. कभी-कभी, वह साइकिल से पीसीए अकादमी जाते थे या लिफ्ट लेते थे या शेयर्ड ऑटो में जाते थे. मुझे याद है कि वह मुझसे किराए के लिए 30 रुपये लेते थे और जब उन्हें मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा तो मुझे पता था कि उनका हर पैसा कीमती है.’
CSK और RR के ट्रायल में हुए फेल
उन्होंने आगे बताया, ‘आज प्रत्येक विकेट के बाद, मैं उन दिनों के बारे में सोचता हूं जब वह अपनी ट्रेनिंग के बाद रात 10 बजे लौटते थे और अगले दिन सुबह 5 बजे.’ अश्विनी ने चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल में फेल हुए, हमेशा जसप्रीत बुमराह और मिशेल स्टार्क को अपने रोल मॉडल के रूप में देखा. तेज गेंदबाज को शायद ही पता था कि उन्हें आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह की जगह भरने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.’
ये भी पढ़ें… अश्विनी कुमार की बॉलिंग की क्या है खासियत? विकेटकीपर-बैटर ने खोला स्पीड का राज, कहा- जितना लोग सोचते हैं…
बुमराह-स्टार्क रोल मॉडल
अश्विनी के भाई शिव राणा ने कहा, ‘वह हमेशा जसप्रीत बुमराह और मिशेल स्टार्क जैसा बनना चाहता था. उसके दोस्त उसे क्रिकेट बॉल दिलाने के लिए पैसे इकट्ठा करते थे और जब उसे मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा तो उसने सबसे पहले हमारे गांव के पास की अकादमियों में क्रिकेट किट और बॉल बंटवाई. वह हमेशा मुझसे कहता था कि उसकी पसंदीदा जर्सी उसके नाम वाली जर्सी होगी. आज के प्रदर्शन से उसने यह सुनिश्चित कर दिया है कि बच्चे उसके नाम वाली जर्सी पहनेंगे.’



Source link