कबड्डी खेलते-खेलते हो गया प्रकृति से प्यार, जानें ‘ऑक्सीजन मैन’ की प्रेरणादायक कहानी

admin

कबड्डी खेलते-खेलते हो गया प्रकृति से प्यार, जानें ‘ऑक्सीजन मैन’ की प्रेरणादायक कहानी



अंजू प्रजापति/रामपुर: ऐसा जुनून बहुत कम युवाओं में देखने को मिलता है कि प्रकृति की निष्काम भाव से सेवा करने में अपना कीमती समय देते हैं. साथ ही खुद से ज्यादा प्रकृति से प्रेम करते हैं. आज हम एक ऐसी शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और प्रेम का अनुपम उदाहरण है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुनील की जो नेशनल कबड्डी प्लेयर होने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाई है. सुनील ने केवल 25 साल की उम्र में करीब दस हजार से ज्यादा पौधे लगा दिए है.

रामपुर शहर में रहने वाले सुनील यादव बताते हैं कि वे कबड्डी के साथ-साथ पर्यावरण को हरा-भरा रखने का काम कर रहे है. वे जिले में ही नहीं बल्कि कई शहरों में भी पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहे हैं. वर्ष 2018-2019 में उत्तर प्रदेश से जूनियर टीम से खेलते हुए हरियाणा के रोहतक जिले में रामपुर जिले का प्रदेश का नेतृत्व किया और उनकी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया. उसके बाद 2020 में दूसरी बार राज्य स्तर पर कबड्डी खेली. कुल मिलाकर अब तक 5 बार राज्य स्तर पर खेल चुके हैं. तब उनके मन मे यह विचार आया कि जिस तरह हम खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है. उसी तरह हमें प्रकृति को बचाने का काम भी करना चाहिए.

पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का भी अहसास कराया

लॉकडाउन के दौरान जब हम सभी लोग घरों में थे, तब सुनील रोज सवेरे सवेरे उठकर पौधा रोपण करते थे. और फिर शाम को जाकर परिवार की तरह पौधों की देखभाल किया करते थे. साथ ही सुनील ने एक नई मुहिम लागू करने की ठानी है. ये मुहिम बुके की जगह औषधीय पौधे और इनडोर प्लांट भेंट करने की है. ताकि उस पौधे से लोगों को औषधीय फायदे हो सके, आपको ऑक्सीजन भी मिल सके और इन पौधों के जरिए आपके आसपास होने वाले प्रदूषण को भी सींचा जा सके.

पर्यावरण को हरा भरा बनाएं

सुनील ने तीन राज्यों में साइकिल यात्रा करके लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान पहली यात्रा रामपुर से लखनऊ रही, दूसरी रामपुर से दिल्ली और तीसरी यात्रा रामपुर से हरिद्वार तक. अब तक उनकी यह मुहिम निरंतर जारी है. इसके अलावा लगभग 20 से 30 गांव में सुनील ने सरकारी स्कूलों में 40-50 पौधे भी लगाए हैं जो अब पेड़ में तब्दील हो रहे हैं.

.Tags: Balrampur news, Local18FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 21:19 IST



Source link