हाइलाइट्स8 अप्रैल को 11:50 पीएम से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि की शुरूआत होगी.सुबह में कलश स्थापना का मुहूर्त प्रात: 06:02 एएम से सुबह 10:16 एएम तक है.इस बार की चैत्र नवरात्रि 9 दिनों की है.हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है. चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन हिंदू नववर्ष की शुरूआत और गुड़ी पड़वा भी होती है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करते हैं, उसके साथ ही 9 दिनों का व्रत प्रारंभ होता है. चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन नवदुर्गा में से प्रथम मां शैलपुत्री की पूजा होती है. चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को दुर्गा अष्टमी मनाई जाती है और कन्या पूजन एवं हवन करते हैं. नवमी के दिन राम नवमी मनाई जाती है क्योंकि चैत्र शुक्ल नवमी तिथि को अयोध्या में भगवान राम का जन्म हुआ था. उसके बाद चैत्र नवरात्रि व्रत का पारण होता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि इस साल चैत्र नवरात्रि कब से शुरू हो रही है? चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त क्या है? चैत्र नवरात्रि व्रत का कैलेंडर क्या है?
कब है चैत्र नवरात्रि 2024?
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल 8 अप्रैल दिन सोमवार को 11:50 पीएम से चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरूआत होगी. यह तिथि अगले दिन 9 अप्रैल दिन मंगलवार को 08:30 पीएम तक है. चैत्र नवरात्रि के व्रत और पूजा पाठ के लिए उदयातिथि की मान्यता है, इसलिए चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर बन रहे 4 शुभ संयोग, सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी पूजा, शिव कृपा से कोई नहीं रहेगा खाली हाथ
चैत्र नवरात्रि 2024 कलश स्थापना मुहूर्त
9 अप्रैल से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना के लिए सुबह में करीब सवा 4 घंटे और दोपहर में 51 मिनट का मुहूर्त है. सुबह में कलश स्थापना का मुहूर्त प्रात: 06:02 एएम से सुबह 10:16 एएम तक है. वहीं जो लोग सुबह में कलश स्थापना नहीं कर पाएंगे, वे दोपहर में अभिजीत मुहूर्त 11:57 एएम से 12:48 पीएम के बीच घटस्थापना कर सकते हैं.
कब है राम नवमी?
चैत्र माह में राम नवमी का पावन पर्व 17 अप्रैल दिन बुधवार को मनाया जाएगा. उस दिन अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की भव्य पूजा-अर्चना होगी. धूमधाम से रामलला का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कब से शुरू हो रहा हिंदू नववर्ष? सही से नहीं पता तो जान लें हिंदी कैलेंडर के 12 महीनों के नाम
9 दिन की है चैत्र नवरात्रि 2024
इस बार की चैत्र नवरात्रि 9 दिनों की है. 9 अप्रैल से प्रारंभ होकर 17 अप्रैल को पारण के साथ चैत्र नवरात्रि का समापन होगा. दुर्गा अष्टमी या महाष्टमी 16 अप्रैल को है, उस दिन ही कन्या पूजा और नवरात्रि का हवन भी किया जाएगा.
चैत्र नवरात्रि 2024 कैलेंडर
चैत्र नवरात्रि पहला दिन: 9 अप्रैल, दिन मंगलवार- कलश स्थापना, मां शैलपुत्री पूजाचैत्र नवरात्रि दूसरा दिन: 10 अप्रैल, दिन बुधवार- मां ब्रह्मचारिणी पूजाचैत्र नवरात्रि तीसरा दिन: 11 अप्रैल, दिन गुरुवार- मां चंद्रघंटा पूजाचैत्र नवरात्रि चौथा दिन: 12 अप्रैल, दिन शुक्रवार- मां कूष्मांडा पूजाचैत्र नवरात्रि पांचवा दिन: 13 अप्रैल, दिन शनिवार- मां स्कंदमाता पूजाचैत्र नवरात्रि छठा दिन: 14 अप्रैल, दिन रविवार- मां कात्यायनी पूजाचैत्र नवरात्रि सातवां दिन: 15 अप्रैल, दिन सोमवार- मां कालरात्रि पूजाचैत्र नवरात्रि आठवां दिन: 16 अप्रैल, दिन मंगलवार- मां महागौरी पूजा, दुर्गा अष्टमी, कन्या पूजा, हवनचैत्र नवरात्रि नौवां दिन: 17 अप्रैल, दिन बुधवार- राम नवमी, नवरात्रि पारण
.Tags: Chaitra Navratri, Dharma Aastha, Durga Pooja, Ram Navami, ReligionFIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 13:01 IST
Source link