काव्या मारन को लगा 28 करोड़ रुपये का चूना… विलेन साबित हुए ये 2 खिलाड़ी, SRH का किया बंटाधार

admin

काव्या मारन को लगा 28 करोड़ रुपये का चूना... विलेन साबित हुए ये 2 खिलाड़ी, SRH का किया बंटाधार



IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए आईपीएल 2025 सीजन अभी तक एक भयानक सपने की तरह रहा है. अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रनों से हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम जीत की पटरी से उतर गई. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच जीतने के बाद अगले लगातार चार मैच हार चुकी है. आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में भी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम आखिरी पायदान पर चल रही है. गुजरात टाइटंस (GT) ने रविवार को खेले गए IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (RCB) को 20 गेंदें बाकी रहते 7 विकेट से हरा दिया.
काव्या मारन को लगा 28 करोड़ रुपये का चूना
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (RCB) की इस दुर्गति के लिए दो खिलाड़ी सबसे बड़े जिम्मेदार हैं. इन दो क्रिकेटर्स को सनराइजर्स हैदराबाद (RCB) की मालकिन काव्या मारन ने बड़े भरोसे के साथ रिटेन किया था, लेकिन ये दोनों अपनी ही टीम के लिए हीरो की जगह विलेन बन बैठे. काव्या मारन ने IPL 2025 के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को 14-14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ. IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मिल रही लगातार हार की वजह ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की नाकामी है.
विलेन साबित हुए ये 2 खिलाड़ी
ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2025 में अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.60 की खराब औसत से महज 148 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड के बल्ले से इस दौरान केवल एक ही अर्धशतक निकला है. वहीं, अभिषेक शर्मा की बात करें तो उनका हाल ट्रेविस हेड से भी खराब रहा है. अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10.20 की घटिया औसत से केवल 51 रन बनाए हैं. आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा का हाईएस्ट स्कोर केवल 24 रन रहा है. ओपनिंग में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की नाकामी की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बाकी बल्लेबाजों पर भी दबाव पड़ रहा है.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खुल गई पोल
गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ रविवार को IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के टॉप 5 बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. अभिषेक शर्मा (18), ट्रेविस हेड (8), ईशान किशन (17), नीतीश रेड्डी (31) और हेनरिक क्लासेन (27) सरेंडर करते हुए नजर आए. बता दें कि गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वॉशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी से रविवार को IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार चौथी हार
मोहम्मद सिराज के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर के दो-दो विकेट झटकने से सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटंस ने गिल और शेरफाने रदरफोर्ड (नाबाद 35 रन, 16 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के बीच चौथे विकेट के लिए 21 गेंद में 47 रन की अटूट साझेदारी से 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.



Source link