kaviya maran cool reaction viral when mohammed shami takes wicket on first ball of match srh vs csk | CSK vs SRH: ये रिएक्शन तो देखिए… पहली ही गेंद पर शमी ने झटका विकेट, खुशी से उछल पड़ीं काव्या मारन

admin

kaviya maran cool reaction viral when mohammed shami takes wicket on first ball of match srh vs csk | CSK vs SRH: ये रिएक्शन तो देखिए... पहली ही गेंद पर शमी ने झटका विकेट, खुशी से उछल पड़ीं काव्या मारन



Kaviya Maran Reaction: आईपीएल 2025 का 43वें मैच सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ. टॉस हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने जीतकर चेन्नई को बैटिंग का न्योता दिया. चेन्नई सुपर किंग्स को मैच की पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा, जब ओपनर शेख रशीद को हैदराबाद के स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने चलता किया. पहले ही गेंद पर अपनी टीम को सफलता मिलती देख SRH की मालकिन काव्या मारन खुशी से उछल पड़ीं. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शमी ने पहली ही गेंद पर झटका विकेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी CSK की शुरुआत खराब रही, क्योंकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच की पहली ही गेंद पर शेख रशीद को पवेलियन लौटा दिया. रशीद इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके. शमी ने एक बेहतरीन स्विंग गेंद फेंकी जिस पर रशीद के बल्ले से मोटा किनारा लगा और स्लिप में खड़े अभिषेक शर्मा ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. पहली ही गेंद पर विकेट मिलता देख काव्या मारन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
काव्या मारन का रिएक्शन वायरल
जैसे ही हैदराबाद की टीम को पहला विकेट मिला, स्टैंड्स में मौजूदा काव्या मारन खुशी से झूमने लगीं. उन्होंने तालियां बजाकर इस विकेट का जश्न मनाया और उनका खिलखिलाता चेहरा कैमरे में कैद हो गया. कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर उनके इस रिएक्शन के फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए. यह पहला मौका नहीं है, जब काव्या अपनी टीम को मैदान में सपोर्ट करती दिखीं. वह अक्सर आईपीएल मुकाबलों में हैदराबाद को स्टैंड्स में मौजूदा रहकर चीयर करती नजर आती हैं. उनके रिएक्शन भी काफी वायरल होते हैं.
— R A N J I T (@ranjit_dhakal10) April 25, 2025
— GOPAL VERMA (@GopalVerma32642) April 25, 2025
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 25, 2025
CSK के बल्लेबाजों ने किया निराश
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी निराश किया. टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 154 रन पर सिमट गई. पावरप्ले में चेन्नई के तीन बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए. आयुष म्हात्रे ने 19 गेंदों में 30 रन बनाए. सैम करन 9 रन ही बना सके. रवींद्र जडेजा 21 रन बनाकर चलते बने. CSK के लिए डेब्यू कर रहे 21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी बैटिंग करते हुए चेन्नई को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने की कोशिश जरूर की, लेकिन उन्हें आउट करने के लिए कामिंदू मेंडिस ने एक लाजवाब कैच लपका. ब्रेविस 42 रन पर आउट हुए. दीपक हूडा ने 22 रन जोड़कर किसी तरह चेन्नई का स्कोर 150 पार पहुंचाया. शिवम दुबे (12) और एमएस धोनी (6) का बल्ला फ्लॉप रहा. हर्षल पटेल हैदराबाद के लिए सबसे सफल रहे. उन्होंने चार विकेट लिए. पैट कमिंस और जयदेव उनादकट को दो-दो विकेट मिले. शमी और कामिंदू मेंडिस को एक-एक सफलता मिली.



Source link