सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद हर कोई अयोध्या पहुंचकर रामलाल का आशीर्वाद लेना चाहता है. जहां देश-विदेश से लाखों की संख्या में राम भक्त प्रतिदिन प्रभु राम का दर्शन पूजन कर रहे हैं, तो वही बुधवार को देश की जानी-मानी मशहूर गायिका और पदम श्री से विभूषित कविता कृष्णमूर्ति भी अयोध्या पहुंची और हनुमानगढ़ी रामलला का दर्शन पूजन किया.
अयोध्या पहुंची कविता कृष्णमूर्ति ने कहा कि मुझे अयोध्या आकर गाने का सौभाग्य मिला. मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है इसके लिए मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूं. अयोध्या के विकास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी 4 से 5 साल में अयोध्या विकास के नए आयाम पर होगी. अयोध्या पहुंची गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने कहा कि अगर मुझे रामलला के सामने गाने का मौका मिलता है तो मेरे लिए सौभाग्य का विषय होगा. ईश्वर के सामने अपनी कला का प्रदर्शन यह सबसे बड़ा सौभाग्य है. जिसके लिए मैं ईश्वर का शुक्रिया भी करूंगी, कविता कृष्णमूर्ति अयोध्या में आयोजित एक यज्ञ अनुष्ठान में शामिल होने के लिए पहुंची है.
यह भी पढ़ें- बिजनेस के लिए GST रजिस्ट्रेशन कितना जरुरी? क्या होती है फीस, जानें रजिस्टर करने का प्रोसेस
भगवान के सामने मिलेगा गाने का मौका मशहूर गायिका और पद्मश्री से विभूषित कविता कृष्णमूर्ति ने कहा मुझे यह सब सपना लग रहा है हमने सोचा नहीं था कि मेरी जिंदगी में राम मंदिर बनेगा. अयोध्या बैकुंठ नगरी है, इतने साल तक मुझे आने का मौका नहीं मिला. मशहूर गायिका ने कहा मंदिर बना और लोग दर्शन करने आए लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि यहां कलाकार आ रहे है. यंहा पर संगीत की चर्चाएं बहुत होगी, रामलला के फेस्टिवल्स होंगे. हम जैसे कलाकारों को भगवान के सामने गाने का मौका मिलेगा. गायिका ने कहा जिस तरह से अयोध्या की सड़क बन रही है मुझे लगता है चार-पांच साल में अयोध्या की पूरी तस्वीर बदल जाएगी.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Religion, UP newsFIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 20:08 IST
Source link