कौन हैं विपराज निगम? विराट कोहली का विकेट लेकर चिन्नास्वामी के दर्शकों को किया मायूस, IPL में मचाई सनसनी

admin

कौन हैं विपराज निगम? विराट कोहली का विकेट लेकर चिन्नास्वामी के दर्शकों को किया मायूस, IPL में मचाई सनसनी



IPL 2025, RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के 20 साल के लेग स्पिनर विपराज निगम की हर जगह जमकर चर्चा हो रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए IPL मैच में विपराज निगम ने विराट कोहली का विकेट लेकर चिन्नास्वामी के दर्शकों को मायूस कर दिया था. विराट कोहली 14 गेंदों में 22 रन बनाकर विपराज निगम का शिकार बने थे. विपराज निगम ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके थे.
कौन हैं विपराज निगम?
विपराज निगम एक स्पिन ऑलराउंडर हैं. विपराज निगम घातक लेग स्पिन गेंदबाजी के अलावा विस्फोटक बल्लेबाजी में भी माहिर हैं. यह 20 वर्षीय ऑलराउंडर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का रहने वाला है. विपराज निगम यूपी टी20 लीग के दौरान चर्चा में आए थे, जहां उन्होंने साल 2024 सीजन के 11 मैचों में 20 विकेट लिए थे. पिछले साल यूपी टी20 लीग में वे दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. विपराज निगम ने IPL 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अपने डेब्यू आईपीएल मैच में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का ट्रेलर भी दिखाया था. विपराज निगम ने सिर्फ 15 गेंदों में 39 रन की मैच जीतने वाली पारी खेली थी.
 (@DelhiCapitals) April 10, 2025

दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा
विपराज निगम को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 50 लाख रुपये में खरीदा था. विपराज निगम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास एक छोटे से शहर बाराबंकी के एक स्कूल शिक्षक के बेटे हैं. यूपी टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन के कारण विपराज निगम को IPL में खेलने का मौका मिला है.
विपराज निगम अंडर-19 के दिनों तक बल्लेबाज थे
विपराज निगम पर करीबी नजर रखने वाले लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा, ‘विपराज निगम अंडर-19 के दिनों तक बल्लेबाज थे. फिर, धीरे-धीरे उन्होंने लेग-स्पिन गेंदबाजी शुरू कर दी. उन्हें बिलकुल भी डर नहीं लगता और वे बड़े शॉट लगाने से कभी नहीं हिचकिचाते. मैंने उन्हें पहले कभी इतनी अच्छी बल्लेबाजी करते नहीं देखा था. वे बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और बहुत आगे तक जा सकते हैं.’



Source link