Last Updated:April 09, 2025, 23:49 ISTSDM saltanat Parveen Marriage : कुशीनगर में सेवरही विकासखंड के गांव सलेमगढ़ की बेटी और महोबा की वर्तमान एसडीएम सल्तनत परवीन की शादी सुर्खियों में है. पूरे जनपद में इस शादी ने चर्चा बटोरी हैं. दूल्हा अहमद रजा खा…और पढ़ेंSaltanat Parveen Wedding : महोबा की वर्तमान एसडीएम सल्तनत परवीन की शादी ने बटोरी सुर्खियां..हाइलाइट्सएसडीएम सल्तनत परवीन की शादी चर्चा में रही.दूल्हा अहमद रजा खान हेलीकॉप्टर से बारात लाए.गांव सलेमगढ़ में पहली बार हेलीकॉप्टर से बारात पहुंची.कुशीनगर. जीवन के सबसे महत्वपूर्ण संस्कार वैवाहिक संस्कार है. हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है. इसके लिए वह हर उपाय करता है. यूपी के कुशीनगर के सेवरही विकासखण्ड के ग्राम सभा सलेमगढ़ में ऐसी ही एक शादी चर्चा का विषय बनी है. शादी में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए कोई लग्जरी गाड़ी नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा. कुशीनगर में सेवरही विकासखण्ड के ग्राम सभा सलेमगढ़ की बेटी और महोबा की वर्तमान एसडीएम सल्तनत परवीन की शादी ने पूरे जनपद ही नहीं बल्कि मंडल स्तर पर भी चर्चा बटोरी हैं.
खास बात यह है कि दूल्हा अहमद रजा खान लखनऊ का मशहूर हीरा कारोबारी है. अहमद हेलीकॉप्टर से बारात लेकर सल्तनत के गांव पहुंचे. गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर से बारात पहुंची थी जिससे देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसा लग रहा था जैसे कोई बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम होने वाला हो. गांव के ही मैदान में हेलीपैड का निर्माण किया गया, जहां सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों को लगाया गया.
DA Hike in UP : यूपी के 16 लाख कर्मचारियों को योगी सरकार ने दिया तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया, एरियर भी मिलेगा
सलेमगढ़ दर्जी टोला निवासी शमीम खांन की बेटी सल्तनत परवीन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही प्राप्त की. आगे की पढ़ाई और सिविल सेवा की तैयारी के लिए वह लखनऊ चली गईं. कड़ी मेहनत के बल पर एसडीएम जैसे महत्वपूर्ण पद तक पहुंचीं. उनकी सफलता पर ग्रामीणों को गर्व था कि उनकी बेटी अफसर बन गई. शहर में रहने और अफसर बनने के बाद भी उन्होंने शादी शहरों की चमक-दमक से दूर अपने पैतृक गांव में करने का फैसला लिया. इसके बाद पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. गांव में पली-बढ़ी सल्तनत ने जब ये बात अपने परिजनों और ससुराल पक्ष से साझा की, तो सभी ने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया.
9 अप्रैल बुधवार की शाम लगभग 5 बजे, बारात सलेमगढ़ शिव मंदिर के पीछे स्थित जूनियर हाईस्कूल के मैदान में उतरी. भारी संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार, अधिकारी और पुलिस बल वहां मौजूद थे. हेलीकॉप्टर और दूल्हे को देखने के लिए लोग उत्साह में घिर आए. सल्तनत के दादा हनिफ खांन ने कहा, ‘यह सब खुदा का करम और हमारे ग्रामीणों का प्यार है. हम तो सिर्फ माध्यम हैं.’ पिता नसीम खांन ने भावुक होते हुए कहा, ‘हमारी बेटी ने ऊंचा पद पाने के बाद भी अपने गांव और रिश्तों को सबसे ऊपर रखा है, यही हमारी असली दौलत है.’
Location :Kushinagar,Uttar PradeshFirst Published :April 09, 2025, 23:47 ISThomeuttar-pradeshकौन हैं SDM सल्तनत परवीन, दूल्हा लाया ऐसी बारात, एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़