IPL 2025, SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के गुमनाम तेज गेंदबाज प्रिंस यादव की हर तरफ चर्चा हो रही है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच गुरुवार को हुए मुकाबले में इस टैलेंटेड तेज गेंदबाज ने सुर्खियां बटोरीं. अपना दूसरा आईपीएल मैच खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर सनसनी मचा दी.
खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को घुटनों पर ला दिया
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड का शिकार कर अपना दम दिखाया है. प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड को 47 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. प्रिंस यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पारी के आठवें ओवर में ट्रेविस हेड को पूरी तरह से चकमा दे दिया और क्लीन बोल्ड कर दिया. जैसे ही इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड का विकेट लिया तो मेंटॉर जहीर खान समेत लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के डगआउट में मौजूद खिलाड़ी तालियां बजाने लगे.
(@IPL) March 27, 2025
प्रिंस यादव कौन हैं?
12 दिसंबर 2001 को जन्मे प्रिंस यादव दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने IPL 2025 की मेगा नीलामी में प्रिंस यादव को 30 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा था. प्रिंस यादव ने विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में दिल्ली के लिए 6 मैचों में 22 की औसत से 11 विकेट चटकाए थे. प्रिंस यादव दिल्ली प्रीमियर लीग के जरिए आगे बढ़े. प्रिंस यादव को साल 2024 के सीजन में सफलता मिली, जब उन्होंने ओल्ड दिल्ली 6 फ्रैंचाइजी के लिए क्रिकेट खेला. एक्शन में कम से कम बदलाव के साथ अपनी गति को मिलाने की उनकी क्षमता ने उन्हें सबसे अलग बना दिया. प्रिंस यादव ने 10 मैचों में 13 विकेट लेकर सीजन का समापन किया.
दिल्ली प्रीमियर लीग में कहर बरपाया
प्रिंस यादव ने 2024 दिल्ली प्रीमियर लीग में कहर बरपाया और टूर्नामेंट में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. ओल्ड दिल्ली 6 के लिए खेलते हुए प्रिंस यादव ने 10 मैचों में 13 विकेट चटकाए, जिसमें सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ उनकी हैट्रिक भी शामिल है. प्रिंस यादव ने 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी में भी प्रभाव छोड़ा, जहां वे अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और 22 की औसत से 11 विकेट चटकाए.