India vs Australia 1st Test: टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की हर जगह चर्चा हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में जारी पहले टेस्ट मैच में नितीश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया है. अपने पहले ही टेस्ट मैच में नितीश कुमार रेड्डी ने ऐसा प्रदर्शन किया है, जिससे हर कोई उनका मुरीद हो गया है. पर्थ की मुश्किल पिच पर बल्लेबाजों का टिकना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. नितीश कुमार रेड्डी ने उसी पर्थ की पिच पर 59 गेंदों में 41 रनों की जुझारू पारी खेली है. इस ऑलराउंडर की पारी में 1 छक्का और 6 चौके शामिल रहे.
नितीश रेड्डी ने पहले ही टेस्ट में मचाया तहलका
नितीश कुमार रेड्डी पर्थ टेस्ट की पहली पारी में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. नितीश कुमार रेड्डी ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 48 रन की अहम पार्टनरशिप की थी. अगर ये साझेदारी नहीं होती तो टीम इंडिया 100 रन पर ढेर हो सकती थी, क्योंकि पर्थ की पिच पर गेंदबाजों को सीम और अतिरिक्त उछाल मिल रहा था. नितीश रेड्डी के 41 रन और ऋषभ पंत के 37 रन को छोड़कर भारतीय पारी में कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सका. भारतीय टीम 49.4 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई.
कौन हैं नितीश रेड्डी?
नितीश कुमार रेड्डी एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. वह निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा घातक तेज गेंदबाजी में भी माहिर हैं. नितीश रेड्डी आंध्रप्रदेश के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. नितीश कुमार रेड्डी ने 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 779 रन बनाने के अलावा 56 विकेट भी हासिल किए हैं. 22 List A मैचों में नितीश कुमार रेड्डी ने 403 रन बनाए हैं और 14 विकेट हासिल किए हैं. नितीश कुमार रेड्डी हेड कोच गौतम गंभीर के काफी भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. गौतम गंभीर ने काफी उम्मीदों के साथ नितीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर टेस्ट डेब्यू का मौका दिया है.
नितीश कुमार रेड्डी ने गौतम गंभीर का लिया नाम
नितीश कुमार रेड्डी ने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाजों की मददगार पर्थ की पिच पर बल्लेबाजी करने से पहले वह ‘नर्वस’ थे लेकिन मुख्य कोच गौतम गंभीर की सलाह से उनका हौसला बढ़ाया. नितीश कुमार रेड्डी ने बताया कि गंभीर ने उन्हें कहा था कि बाउंसर गेंदों का सामना ऐसे करो जैसे कि ‘आप देश के लिए गोली खा रहे हों.’ नितीश कुमार रेड्डी ने 59 गेंद में 41 रन की दिलेर पारी खेल यहां के ऑप्टस स्टेडियम में टीम के स्कोर को 150 रन तक पहुंचाने में मदद की.
बाउंसर का सामना
नितीश कुमार रेड्डी ने ऋषभ पंत (27) के साथ 48 रन की अहम साझेदारी पेश की. उन्होंने कहा, ‘मैंने पर्थ विकेट (पिच) के बारे में बहुत कुछ सुना है. बल्लेबाजी से पहले मन में थोड़ी घबराहट थी. मेरे दिमाग में यह बात थी कि हर कोई पर्थ के विकेट पर उछाल के बारे में बात कर रहा था. मुझे हालांकि हमारे आखिरी अभ्यास सत्र के बाद गौतम सर के साथ हुई बातचीत याद आ गई.’ इस युवा हरफनमौला ने कहा, ‘वह कह रहे थे कि ‘ आपको बाउंसर का सामना उसी तरह से करना है जैसे की आप देश के लिए गोली खा रहे हो.’