कौन हैं लल्लू सिंह? जिन्‍हें भाजपा ने यहां से दे दी टिकट, रामलला और रामनगरी से है पुराना नाता

admin

कौन हैं लल्लू सिंह? जिन्‍हें भाजपा ने यहां से दे दी टिकट, रामलला और रामनगरी से है पुराना नाता



अयोध्‍या. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी कर दी. इस सूची के अनुसार बीजेपी ने लल्‍लू सिंह को फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्‍याशी बनाया है. वे 1991 से 2012 तक उत्‍तर प्रदेश विधान सभा के सदस्‍य रहे. इसी दौरान आश्‍वासन समिति, उत्‍तर प्रदेश विधान सभा के सभापति, उत्‍तर प्रदेश पर्यटन राज्‍य मंत्री, उत्‍तर प्रदेश सरकार में बिजली ऊर्जा राज्‍यमंत्री भी रहे हैं.

2019 में 17वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए. लल्लू सिंह फैजाबाद लोकसभा से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए थे, एक सितम्‍बर 2014 से जल संसाधन संबंधी स्‍थायी समिति सदस्‍य, परामर्शदात्री समिति, खाद्य प्रसंस्‍करण 2013 उद्योग मंत्रालय के सदस्‍य रहे. 2019 से लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने गठबंधन के प्रत्याशी आनंद सेन यादव को 65477 मतों से पराजित कर दोबारा सांसद बने थे. भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद लल्लू सिंह पर भरोसा जताया है. लल्लू सिंह बीते तीन बार से फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद हैं.

बीते तीन चुनावों में ऐसा रहा प्रदर्शन2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बहुजन समाज पार्टी मिलकर मैदान में थी और तब सपा के आनंद सेनन यादव बुरी तरह हार गए थे. तब लल्लू सिंह को 5,29,021 वोट जबकि आनंद को 4,63,544 वोट मिले थे. कांग्रेस के निर्मल खत्री को 53,886 वोट मिले थे. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा के मित्रसेन यादव को लल्लू सिंह ने बड़े अंतर से हराया था. उस चुनाव में लल्लू सिंह को 4,91,71 वोट और सपा के मित्रसेन को केवल 2,08,986 वोट मिले थे. वहीं बसपा के जितेंद्र कुमार सिंह बबलू को 1,21, 827 वोट मिले थे और कांग्रेस के निर्मल खत्री को 1,29,917 वोट मिले थे.

विकसित भारत संकल्प 2047 के तहत होंगे कामलल्लू सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प 2047 के तहत भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा करना है. 10 सालों में मोदी सरकार ने समाज की अपेक्षाओं को पूरा करने का कार्य किया है. मोदी सरकार ने गरीब कल्याण के तहत पक्‍के आवास बना कर दिए हैं तो बिजली, हर घर नल हर घर जल पहुंचाया है. विधवा पेंशन बढ़ाने, किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया है. वन डिस्ट्रिक वन प्रोडेक्ट के माध्यम से कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया है.  लल्लू सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश भर के आस्था के केन्द्रों के विकास कराया है. 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में जनभावनाओं के अनुरूप भव्‍य दिव्‍य राम मंदिर बना और प्राण प्रतिष्‍ठा का ऐतिहासिक समारोह हुआ. अब पूरे अयोध्‍या क्षेत्र में बहुत तेजी से काम हो रहा है. नए रेलवे स्‍टेशन तो एयरपोर्ट शुरू हो चुके हैं.
.Tags: Ayodhya MP Lallu Singh, Ayodhya Ram Temple, BJP, BJP Candidate, Bjp candidates list, Congress, Loksabha Elections, MP Lallu Singh, Ramlala Mandir Ayodhya, Samajwadi Party MP, Up news live today in hindiFIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 21:42 IST



Source link