कौन हैं हाउसवाइफ से बिजनेसवुमेन बनी शिप्रा लिप्पन? विदेशों से आ रहे लाखों के ऑर्डर, करती हैं ये काम

admin

कौन हैं हाउसवाइफ से बिजनेसवुमेन बनी शिप्रा लिप्पन? विदेशों से आ रहे लाखों के ऑर्डर, करती हैं ये काम

मेरठ. यूपी के मेरठ की एक महिला को बेस्ट हैंडीक्रॉफ्ट अवार्ड से नवाजा गया. हाउसवाइफ शिप्रा लिप्पन आर्ट की वजह से अब देश भर में ख्याति प्राप्त कर रही हैं. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने भी उनके कार्य को सराहा और अब उन्हें यूपी बेस्ट हैंडीक्रॉफ्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया. शिप्रा शर्मा का कहना है कि इंटरनेशनल ट्रेड शो में उन्हें पच्चासी लाख का ऑफर मिला है. उन्हें बीते दिनों संपन्न हुए इंटरनेशनल ट्रेड शो में हैंडीक्रॉफ्ट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था.हाउसवाइफ से बिजनेसवुमेन बनीं शिप्रा का कहना है कि रुस की एक कंपनी ने उन्हें पच्चासी लाख का ऑर्डर दिया. लेकिन उनकी टीम में कम लोगों की वजह से उन्होंने उसे ठुकरा दिया. शिप्रा का कहना है कि अब वो टीम तैयार करेंगी और इस कला को देश विदेश तक ले जाएंगी. इस वर्ष उन्हें बेस्ट हैंडीक्रॉफ्ट अवार्ड से नवाजा गया लेकिन बीते वर्ष उनके कार्य को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने सराहा था. राष्ट्रपति महिला उद्यमी के स्टॉल पर रुकीं थीं. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसी स्टॉल की तस्वीर भी लोगों के साथ साझा की थी. शिप्रा ने बताया कि राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने बड़े गौर से उनके उत्पाद को देखा और कहा कि इसके लिए बड़ा धैर्य चाहिए.

न्यूज 18 से खास बातचीत में महिला उद्यमी शिप्रा शर्मा ने बताया कि यूं तो वो गणित की विद्यार्थी रही हैं लेकिन लिप्पन आर्ट्स को लेकर उनका जुनून शुरु से रहा है. वेस्ट मटेरियल को भी इस कला से खूबसूरत बना दिया जाता है. शिप्रा ने कहा कि बीते चार वर्ष से उन्होंने अपने पैशन को फॉलो किया और देखते ही देखते उनके कार्य की तारीफ खुद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने कर दी, तो उनका हौसला की गुना बढ़ गया. वो कहती हैं कि हाउसवाइफ से महिला उद्यमी तक का सफर शानदार है.

यूपी आकर किया शौक पूराउन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए शुक्रिया अदा किया. हाउसवाइफ से महिला उद्यमी बन चुकी शिप्रा का कहना है कि लिप्पन आर्ट मंडाला आर्ट और वर्ली आर्ट को मिक्स कर दिया गया है. क्ले मिरर से बनी खूबसूरत कलाकृति की डिमांड देश के कोने-कोने में हो रही है. वो कहती हैं कि आने वाले दिनों में विदेशों में भी अपने कार्य को आगे बढा़एंगी. मूलरुप से बिहार के जहानाबाद की रहने वाली शिप्रा को बचपन से ही मधुबनी पेंटिंग का शौक था. इस शौक को यूपी आकर पूरा किया और अब वो सफल महिला उद्यमी बन चुकी है. वाकई में अपने पैशन को फॉलो करना और सफलता हासिल करना जो ख़ुशी देता है उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 23:19 IST

Source link