कौन है शारिक साठा? संभल हिंसा का मास्टरमाइंड, SP केके बिश्नोई ने किया दुबई एंगल का खुलासा – Who is sharik satha sambhal violence mastermind works for ISI and dawood ibrahim SP kk bishnoi made sensation revelation vishnu shankar jain

admin

लंबी सजा भुगतो या करो बड़ी आतंकी वारदात, बांग्लादेशी कट्टरपंथियों का नया प्लान

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 20, 2025, 21:52 ISTWho is Sharik Satha : संभल हिंसा मामले में पुलिस ने बड़े षड्यंत्र का खुलासा करते हुए शारिक साठा गैंग से जुड़े मोहम्मद गुलाम को गिरफ्तार किया है. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के मुताबिक, 24 नवंबर की हिंसा में चार लोग…और पढ़ेंसंभल पुलिस ने शारिक साठा गैंग से मोहम्मद गुलाम को किया गिरफ्तार हाइलाइट्ससंभल हिंसा का मास्टरमाइंड शारिक साठा दुबई में है.पुलिस ने शारिक साठा गैंग के मोहम्मद गुलाम को गिरफ्तार किया.हिंसा में 4 लोगों की हत्या की साजिश दुबई में रची गई थी.संभल. संभल पुलिस ने 24 नवंबर की हिंसा के दौरान उपद्रवियों को हथियारों के सप्लायर शारिक साठा गैंग से जुड़े मोहम्मद गुलाम को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद गुलाम दुबई में बैठे संभल के रहने वाले बड़े गैंगस्टर और संभल हिंसा का बड़ा मास्टरमाइंड शारिक साठा गैंग से जुड़ा हुआ है. दुबई में बैठा गैंगस्टर शारिक साठा D कंपनी से जुड़ा हुआ बताया जाता है. SP केके बिश्नोई ने इसका खुलासा किया.

इससे पहले संभल पुलिस मुल्ला अफरोज और वारिस को हिंसा के दौरान मारे गए चार युवकों की हत्या के आरोप में पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने साठा गैंग से जुड़े आरोपी गुलाम से एक 9 MM पिस्टल और 32 बोर की 2 पिस्टल सहित तीन विदेशी पिस्टल बरामद किए. तीन विदेशी कारतूस सहित 9 mm,12 बोर,315 बोर और .22 MM के 15 कारतूस बरामद किए हैं. बरामद कारतूसों में 1 चकोसला बाकिया, 1 ब्रिटेन का बना हुआ कारतूस सहित जर्मनी मेड 20 कारतूसों का डिब्बा बरामद किया है. इससे पहले संभल पुलिस हिंसा वाले घटनास्थल से पाकिस्तान मेड और अमेरिका मेड कारतूस बरामद कर चुकी है. अभी तक पुलिस 80 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

‘वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या का प्लान था’एसपी केके बिश्नोई ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा, ‘दुबई में बैठे शारिक साठा को संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का संरक्षण हासिल है. शारिक साठा गैंग से जुड़े गुलाम ने 2014 में सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर गोली चलाई थी. गिरफ्तार किए गए आरोपी गुलाम का इस बार जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान दिल्ली से आए हुए वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या का प्लान था.’

कौन है शरिक साठा?शारिक साठा मूलरूप से संभल के दीपा सराय का रहने वाला है. वो आईएसआई के लिए काम करता है. उसके तार दाउद इब्राहिम गैंग से भी जुड़े हैं. फिलहाल दुबई में रहता है. साठा बस-ट्रक में हेल्पर का काम करता था. लूट, चोरी, डकैती और गाड़ी चोरी की घटनाओं में शामिल था. 2018 में जेल से छूटने के पास फर्जी पासपोर्ट से दुबई भाग गया था.

पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीटसंभल हिंसा के मामले में पुलिस ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट की है. करीब 3000 पन्नों की चार्जशीट पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची. गिरफ्तार 79 आरोपियों के खिलाफ बलवा, आगजनी और फायरिंग की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है. हिंसा में 3 महिलाओं सहित 79 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं.हिंसा में फायरिंग,आगजनी और पथराव के बीच 4 लोगों की मौत हुई थी. 29 पुलिसकर्मी और प्रशासन अधिकारी घायल हुए थे. एएसपी श्रीशचंद्र ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने की पुष्टि की.
Location :Sambhal,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :February 20, 2025, 21:45 ISThomeuttar-pradeshकौन है शारिक साठा? संभल हिंसा का मास्टरमाइंड, SP ने किया दुबई एंगल का खुलासा

Source link