कौन है संभल का CO? जिसने मुस्लिमों से कहा- होली के दिन कब और कैसे पढ़े नमाज, बना रखी गजब की बॉडी

admin

कौन है संभल का CO? जिसने मुस्लिमों से कहा- होली के दिन कब और कैसे पढ़े नमाज, बना रखी गजब की बॉडी

Last Updated:March 10, 2025, 18:07 ISTSambhal CO Anuj Choudhary: संभल के सर्कल ऑफिसरअनुज चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. होली और जुमे की नमाज को लेकर दिए गए उनके बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस छेड़ दी है. आइए उनकी रियल …और पढ़ेंसंभल का सीओ अनुज चौधरी.हाइलाइट्ससीओ अनुज चौधरी के बयान से सियासी हलचल तेज.अनुज चौधरी पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान और अर्जुन पुरस्कार विजेता.चौधरी को जिम, एक्टिंग और लग्जरी कारों का शौक.संभल: संभल के सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज को लेकर हाल ही में एक ऐसा बयान दिया था, जिससे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई. यहां तक कि मामला बढ़ा तो खुद अनुज चौधरी के बचाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ गए. उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि हमारा पुलिस अधिकारी है, वह पहलवान रहा है. अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये सीओ चौधरी हैं कौन, जिनकी तारीफ करते सीएम योगी नहीं थक रहे. आइए जानते हैं सबकुछ…

क्या है मामला?हाल ही में मीडिया से बात करते हुए संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, ठीक उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं. होली का त्योहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी. होली का दिन साल में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है. अगर किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले.

राजा, रानी और तलाक की कहानी… आखिर क्यों बाहुबली राजा भैया की शादी में 30 साल बाद आई खटास?

कौन है अनुज चौधरी?असल में सीओ अनुज चौधरी रेसलर हैं, ओलंपिक और एशियन गेम्स में इनका जलवा दिखा है. इतना ही नहीं, इनके सिक्स पैक एब्स की तस्वीरें, एक्टिंग के वीडियो रील और गाड़ियों के साथ टशन वाली तस्वीरें काफी कुछ बयां करती हैं. शुरू से बात करें तो अनुज चौधरी पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान हैं. अनुज चौधरी भारत के लिए कुश्ती में खेल चुके हैं. अर्जुन पुरस्कार विजेता रहे हैं. उन्हें कुश्ती में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती होकर वे उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी बने और फिलहाल संभल जिले में CO के पद पर तैनात हैं.

हर दिन जाते हैं जिमसाल 2002 में अनुज चौधरी कॉमनवेल्थ गेम्स में गए थे और वहां पर सिल्वर मेडल जीता. साथ ही साल 2004 में ओलंपिक में गए. साल 2005 में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. बता दें, ये फ्रीस्टाइल रेसलर रहे हैं. अब भले ही ये देश के लिए ना खेल रहे हों, लेकिन अनुज चौधरी अभी भी हर दिन जिम करते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी सिक्स पैक एब्स वाली तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.

एक्टिंग का भी शौकअनुज चौधरी एक्टिंग भी करते हैं. अनुज ने एक गाने के लिए एक्टिंग की थी, जिसका टाइटल था परचम, उसमें भी वो पुलिस के रोल में दिखाई दिए थे. उनको पंसद करने वालों को ये गाना पसंद आया था. इसके अलावा इन्हें टैटू का भी शौक है. ना केवल जिमिंग, एक्टिंग, टैटू का फैशन… बल्कि अनुज चौधरी को लग्जरी कारों का भी शौक है. ये कारों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. जैसे- आप देख सकते हैं कि थार पर बैठकर टशन में फोटो शेयर किए हैं.

Location :Sambhal,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :March 10, 2025, 18:07 ISThomeuttar-pradeshकौन है संभल का CO? जिसने मुस्लिमों से कहा- होली के दिन कब और कैसे पढ़े नमाज

Source link