कौन है मेरठ का ‘थप्पड़बाज स्कूटी सवार’… बुजुर्ग और महिला पर किया हमला! देखें वीडियो

admin

कौन है मेरठ का 'थप्पड़बाज स्कूटी सवार'... बुजुर्ग और महिला पर किया हमला! देखें वीडियो

मेरठ : मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र की फूल बाग कॉलोनी में एक अजीबोगरीब आतंक देखने को मिल रहा है. जहां स्कूटी सवार युवक राह चलते लोगों पर थप्पड़ बरसा रहा है. पूरी घटना के कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है, जिसमें स्कूटी सवारों का आतंक देखा जा सकता है. आरोपी युवक लोगों को थप्पड़ मारकर फरार हो जाता है. लोगों ने बताया कि इस युवक ने पहले भी इसी इलाके में एक युवती को थप्पड़ मारकर गिरा दिया था. बढ़ते मामलों से परेशान स्थानीय लोगों ने थाने में पहुंचकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस प्रकार एक स्कूटी सवार युवक बुजुर्ग को थप्पड़ मारा रहा है. बताया जा रहा है कि पीड़ित बुजुर्ग एक रिटायर्ड अफसर हैं, जो सड़क पर चलते समय अचानक जोरदार थप्पड़ लगने से गिर गए थे.स्थानीय लोग आरोपी युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है. उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.लोगों में है डर का माहौलफुलवाग कॉलोनी के लोगों में इस घटना के बाड डर का माहौल भी देखने को मिल रहा है. वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने लोकल-18 से फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि मामला संज्ञान में है. घटना के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई है. जल्द ही वह युवकों को पकड़ लिया जाएगा.FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 22:30 IST

Source link