Phillip Hughes: क्रिकेट के खेल में इंजरी से प्लेयर्स का अनोखा कनेक्शन होता है. कई बार चोट के चलते किसी खिलाड़ी के करियर का ग्राफ गिरता है तो कुछ का करियर ही खत्म हो जाता है. लेकिन क्रिकेट पिच पर मौत, ये किसी की भी सोच से परे होता है. आज यानि 27 नवंबर को क्रिकेट का काला दिन है जब ऑस्ट्रेलिया के एक उभरते सितारे के लिए एक बाउंसर ‘खूनी’ साबित हुई. किसे पता था कि 25 साल का ऑस्ट्रेलिया का भविष्य अपने बर्थडे के 3 दिन पहले सभी को अलविदा कह देगा. आप समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं फिल ह्यूज की, जिनकी मौत गेंदबाज सीन एबॉट के दिल में हर साल कचोटती होगी.
कैसे हुई थी फिल ह्यूज की मौत?
24 नवंबर 2014, ये वो तारीख थी जब एक घरेलू मुकाबले के दौरान न्यूज साउथ वेल्स की तरफ से बैटिंग कर रहे फिल ह्यूज के एक बाउंसर हेल्मेट पर लगी. सीन एबॉट की तेज रफ्तार गेंद गर्दन के निचले हिस्से पर लगी और ह्यूज मैदान पर ही बेहोश हो गए. उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर ले जाया गया और पता चला कि खिलाड़ी कोमा में जा चुका है. लेकिन 3 दिन बाद सिडनी में चल रहे इलाज के दौरान ह्यूज का निधन हो गया था.
30 नवंबर को था जन्मदिन
फिल ह्यूज को 3 दिन बाद यानि 30 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाना था. लेकिन किसे पता था कि ये खिलाड़ी अपने 26वें जन्मदिन से पहले दुनिया को अलविदा कह देगा. गेंदबाज सीन एबॉट भी उस घटना की कहानी रूंधे गले से सुनाते नजर आए हैं. उन्होंने साफ कहा था कि मुझे उसके खिलाफ बॉलिंग करना पसंद था. मैं जानता था कि उसे आउट करना काफी मुश्किल है और इसके लिए काफी मेहनत लगेगी. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं कभी उसे आउट कर पाया.
ये भी पढ़ें.. IPL Aution 2025: ‘उसने ट्रायल दिया और ..’ राहुल द्रविड़ 8वीं क्लास के बल्लेबाज के हुए मुरीद, बना दिया करोड़पति!
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया देगा श्रद्धांजलि
27 नवंबर 2024 को फिल ह्यूज का निधन हुए 10 साल हो जाएंगे. उनकी 10वीं श्रद्धांजलि पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुछ कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है. भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 दिसंबर को एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी. इससे पहले ह्यूज को श्रद्धांजलि दी जाएगी. शेफील्ड शील्ड के दौरान प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे. ह्यूज ने अपने करियर में 26 टेस्ट और 25 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने कुल 5 शतक और ठोके. टेस्ट में ह्यूज के नाम 1535 रन जबकि वनडे में 826 रन दर्ज हैं.