Kashi Vishwanath Dham Doctors will be deployed for devotee emergency – News18 हिंदी

admin

Kashi Vishwanath Dham Doctors will be deployed for devotee emergency – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. बढ़ते भीड़ और गर्मी के कारण कई श्रद्धालु अचेत होकर बेहोश भी हो रहे है. धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी इमरजेंसी में मेडिकल सुविधा मिल सकें. इसके लिए काशी विश्वनाथ धाम में डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी. अलग-अलग जगहों पर 5 टीमों के तैनाती के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सीएमओ को पत्र भेजा है.

मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि पूरे धाम क्षेत्र में 4 से 5 जगहों पर मेडिकल हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे. जहां हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर के साथ टेक्नीशियन और स्टॉफ नर्स की टीम तैनात रहेगी. धाम के शंकराचार्य चौक, मंदिर चौक, मुख्य परिसर और ललिता घाट के करीब इन हेल्प डेस्क को लगाया जाएगा. जहां मेडिकल टीम पूरे उपकरण और जरूरी दवाओं के साथ धाम में सेवा के लिए तैयार रहेगी.

उपलब्ध कराएंगे जरूरी उपकरणविश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि यदि स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से जरूरी उपकरण नहीं मुहैया करा पाता है, तो मंदिर प्रशासन इसपर भी विचार करेगी और मेडिकल टीम के लिए उपकरणों की व्यवस्था करेगी. इसके अलावा बड़े इमरजेंसी में श्रद्धालुओं को मंडलीय या दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा.

 बढ़ती जा रही है भीड़आपको बताते चलें कि काशी विश्वनाथ धाम में लगातार भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. आकंडो के अनुसार धाम के लोकार्पण के बाद करीब 15 करोड़ भक्त विश्वनाथ दरबार पहुंचे हैं.  इसमें 2 करोड़ से ज्यादा भक्त तीन महीने में काशी विश्वनाथ धाम आए है.  मार्च महीने में ही 92 लाख भक्त काशी विश्वनाथ में दर्शन किया है.
.Tags: Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 14:33 IST



Source link